13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन इंडिया ने शुरू की कैरियर हेल्पलाइन सुविधा

मधुबनी : विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए एजुकेशन इंडिया ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए ‘कैरियर हेल्पलाइन’ की सुविधा शुरू की है. इस हेल्पलाइन के जरिये विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी के साथ-साथ शिक्षा जगत की तमाम दुविधाओं का समाधान किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए संस्था के […]

मधुबनी : विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए एजुकेशन इंडिया ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए ‘कैरियर हेल्पलाइन’ की सुविधा शुरू की है. इस हेल्पलाइन के जरिये विद्यार्थियों को कैरियर के विभिन्न अवसरों की जानकारी के साथ-साथ शिक्षा जगत की तमाम दुविधाओं का समाधान किया जायेगा.

उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डीके झा ने कहा कि सुबह से शाम तक संपर्क करके विद्यार्थी एवं अभिभावक किसी भी प्रकार के शैक्षणिक समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं. श्री झा ने कहा कि हेल्पलाइन के जरिये विद्यार्थियों को विभिन्न रैंकों के आधार पर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के काउंसेलिंग एवं नामांकन संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.

इसके अलावे फार्मेसी, डेंटल, बायोटेक्नोलॉजी, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्म, मास कम्यूनिकेशन, फैशन टेक्नोलॉजी इत्यादि कोर्स के बारे में सभी प्रकार की जानकारी इस हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले बोकारो एवं झारखंड के अन्य शहरों में भी एजुकेशन इंडिया द्वारा इस प्रकार से कैरियर हेल्पलाइन की सुविधा दी गई है, जिससे विद्यार्थी एवं अभिभावक काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

उम्मीद की जा रही है कि अब मिथिलांचल के विद्यार्थियों को इस हेल्पलाइन से सभी शैक्षणिक समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा. ज्ञातव्य हो कि एजुकेशन इंडिया झारखंड में विगत 25 वर्षों से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए समर्पित भाव से कार्य करती आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें