28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 टेबल पर हो रही मतगणना

मधेपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हर्षपति सिंह महाविद्यालय में पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना का कार्य चाक चौबंद व कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन समयानुसार 8 बजे मतगणना कार्य का शुरू किया गया. प्रेक्षक हामिद हुसैन,बेनीपटी के डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सहित […]

मधेपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हर्षपति सिंह महाविद्यालय में पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना का कार्य चाक चौबंद व कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन समयानुसार 8 बजे मतगणना कार्य का शुरू किया गया. प्रेक्षक हामिद हुसैन,बेनीपटी के डीसीएलआर विष्णुदेव मंडल, बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सहित कई अधिकारियों एवं गणन अभिकर्ता की उपस्थिति में महिशाम ,मधेपुर पूर्वी तथा मधेपुर पश्चिमी पंचायत के मतपेटी का सील तोड़कर मतगिनती का कार्य प्रारंभ किया गया.

मतगणना के लिए कुल 24 टेबल बनाये गये है.इन सभी टेबुलों पर मतों की गिनती का कार्य चल रहा है.मतगणना को लेकर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रो में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है.लक्षमीपुर चौक से लेकर न्यू बस स्टैंड तक कई जगह बैरिकेटिंग कर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.लक्ष्मीपुर चैक से बाजार बाजार जाने वाली मुख्य पथ पर सभी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
मतगणना परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों के सुरक्षा की कमान मधेपुर के थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ,भेजा के थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह दर्जनों पुलिस बलों के साथ संभाल रखे हैं दोपहर में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह भी मधेपुर के मतगणना कक्ष मे पहुंचकर मतगिनती के कार्यों का जायजा लिया.
उन्होंने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद से मतगणना कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.इस मौके पर उनके साथ एसडीओ जगदीश प्रसाद सहित कई स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.समाचार प्रेषण तक महिशाम पंचायत के वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के चुनाव परिणाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें