25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौकही की मुखिया बनी चंदन

लौकही : प्रखंड में मतगणना के बाद पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित कर दिया गया. लौकही पंचायत से मुखिया पद पर चन्दन देवी, सरपंच पद पर बबली देवी और पंचायत समिति पद से आशा देवी विजयी रही. इसी तरह अटरी पंचायत से मुखिया पद पर कपिलेश्वर यादव, सरपंच पद से महेश प्रसाद यादव, पंचायत समिति […]

लौकही : प्रखंड में मतगणना के बाद पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित कर दिया गया. लौकही पंचायत से मुखिया पद पर चन्दन देवी, सरपंच पद पर बबली देवी और पंचायत समिति पद से आशा देवी विजयी रही. इसी तरह अटरी पंचायत से मुखिया पद पर कपिलेश्वर यादव, सरपंच पद से महेश प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र संख्या एक से रामचन्द्र साफी और दो से दुखनी देवी विजयी रही.

झहुरी से मुखिया पद पर चन्द्रनारायण यादव, सरपंच पद से जीवछ यादव तथा पंचायत समिति सदस्य पद से विमला देवी विजयी रही. सभी विजयी प्रतिनिधियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार ने प्रमाण -पत्र दे दिया. मतगणना का काम जारी है.

खुटौना की मुखिया बनी विभा
खुटौना. शुक्रवार को हुई मतगणना में खुटौना पंचायत में जहां विभा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी ममता देवी को 1199 मतो के अंतर से पराजित कर मुखिया पद कि कुर्सी हथिया ली .वहीं सरपंच के चुनाव में तेतरी देवी ने सरिता देवी को 1335 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया. इसी पंचायत में क्षेत्र सं0 4 तथा 5 कि पंसस चुनाव में क्रमशः वीणा देवी तथा अंजनी देख निर्वाचित घोषित की गई। पंचायत के वार्ड 1 से जहां छेदीसाह ने वार्ड सदस्य की सीट जीत ली .वहीं वार्ड 4 से योगेन्द्र यादव ने जीत का परचम लहराया. इसके पूर्व गुरूवार को की गई घोषणा के मुताविक मुखियापद के चुनाव में ललमनियां से रूपनारायण यादव तथा बीरपुर से बालेश्वर यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. मतगणना केन्द्र पर ही निर्वाची पदाधिकारी अनील कुमार निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देते हुए देखे गये.
दिया गया प्रमाण पत्र
मधेपुर : चार पंचायतो के मतगणना परिणाम की घोषणा देर शाम मे की गयी.जिसमे सुन्दर विराजीत पंचायत के मुखिया पद से विजय कुमार यादव दुवारा निर्वाचित घोषित किये गये.जबकि सरपंच पद के लिए श्रीप्रसाद यादव तथा पंचायत समिती सदस्य पद के लिए दीपक कुमार निर्वाचित घोषित किये गये.इसी तरह बाथ पंचायत से मंुखिया पद के लिए सुभाष झा सरपंच पद के लिए सुबोध झा,पंस सदस्य पद के लिए जीवछ देवी.मटरस पंचायत के मंुखिया पद के लिए वीणा देवी,सरपंच पद के लिए शीला देवी,पंस सदस्य पद के लिए लीला देवी,
तरडीहा पंचायत के मुखिया पद के लिए ललन कुमार मंडल,सरपंच पद के लिए राजेन्द्र मंडल,पंस समिती सदस्य पद के लिए महावीर पासवान निर्वाचित घोषित किये गये सभी विजयी उम्मीदवारो को निर्वाची पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद ने प्रणाम पत्र सोंपा शुक्रवार को महिसाम मधेपुर पूर्वी एवं मधेपुर पश्चिमी पंचायत की मतगणना की गयी.समाचार प्रेषण तक मतगणना का कार्य जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें