18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर सजा दी जाती दुकान

समस्या. शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं, पैदल चलने में परेशानी मधुबनी : शहर में धीरे -धीरे फुटपाथ गायब होते जा रहे हैं . कभी चौड़ी सड़कें आज संकरी होती जा रही हैं. दुकानदारों ने अपने दुकान का दायरा बढ़ा कर फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है. कहीं कहीं तो सड़क पर ही काउंटर दिखते […]

समस्या. शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं, पैदल चलने में परेशानी

मधुबनी : शहर में धीरे -धीरे फुटपाथ गायब होते जा रहे हैं . कभी चौड़ी सड़कें आज संकरी होती जा रही हैं. दुकानदारों ने अपने दुकान का दायरा बढ़ा कर फुटपाथ पर भी कब्जा जमा लिया है. कहीं कहीं तो सड़क पर ही काउंटर दिखते हैं. आलम यह है कि लोगों को पैदल थोड़ी दूर भी सड़क पर चलने के लिये वाहनों के बीच चलना होता है. इस वजह से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. तकरीबन शहर के सभी मुख्य मार्गों का यही हाल है.
दरअसल , सड़क किनारे अधिकांश दुकानदार अपना धंधा चमकाने के लिये सड़क किनारे फुटपाथ को भी अतिक्रमित करने से बाज नहीं आ रहे. सड़क किनारे बने फुटपाथ को तो निशाना बनाया जा रहा ही है, कई जगहों पर तो सड़क पर ही बाजार सजने लगे हैं. और तो और नालों पर भी दुकान लगाया जा रहा है. कहीं -कहीं कोचिंग व टयूशन में पढ़ने आने वाले छात्रों के दर्जनों साइकिल व बाइक से सड़क पार्किंग में तब्दील दिख जायेगी. जगह-जगह अतिक्रमण से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गयी है. शहर के स्टेशन रोड, महिला कालेज , बाटा चौक ,
कोतवाली चौक, लोहा पट्टी , बस स्टैंड , सहित विभिन्न मार्गो पर आपको दुकानों का दायरा बढ़ा मिल जायेगा. कई स्थानों पर तो आपको दुकान से 5 से 10 फीट आगे तक दुकानों का प्रचार करता बोर्ड मिल जायेगा. शहर में फिलहाल अब लोग फुटपाथ पर नहीं चल बड़े -छोटे वाहनों के साथ चलते हैं. ऐसे में दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. प्रशासन इन सब बातों से अनजान बना है.
पार्किंग की व्यवस्था नहीं
पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण से बाजारों में चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन की भी पार्किंग करना मुश्किल है, मजबूरन लोगों को सड़क पर ही पार्किंग करनी पड़ती है. लगभग हर बाजार में लोग अपना वाहन सड़क पर ही आड़े तिरछी लगा देते हैं. वहीं टैक्सी स्टैंड नहीं होने से शहर के स्टेशन चौक थाना चौक , कोतवाली चौक , मिथिला टाकिज के समीप अवैध रूप से बस , मैक्सी व टैंपो सड़क पर ही लगी रहती है. इस वजह से रोज शहरवासी को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. चंद मिनटों का सफर लंबा खींच जाता है. विकास की बात करने वाली सरकारें आज तक इस शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर पायी
कहते हैं अधिकारी
सदर एसडीओ शाहिद परवेज ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल व होम गार्ड की तैनाती के कारण ट्रैफिक की समस्या हुई है. चुनाव के बाद ड्राइव चला अतिक्रमण हटाया जायेगा.
अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था चौपट, जाम से परेशानी
यहां रहता है जाम
स्टेशन चौक
थाना चौक
पोस्ट आॅफिस रोड
गंगा सागर चौक
बस स्टैंड
महिला काॅलेज रोड
बाटा चौक
कोतवाली चैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें