वित्तीय वर्ष 2015- 16 में भेजा गया 8070 क्विंटल सामान
मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर करीब तकरीबन तीन – चार वर्षो में आधा दर्जन ट्रेनों का इजाफा है. फिलहाल एक दर्जन ट्रेन मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकती है. पर इस स्टेशन पर बाहर से आनेवाले सामानों की बुकिंग या सामान यहां से अन्यत्र भेजने की बुकिंग में खास इजाफा नहीं देखने को मिल रहा है.
जिस तरह से ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई है , इस हिसाब से सामानों की बुकिंग नहीं हो पा रही है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि सबसे ज्यादा बुकिंग कोलकत्ता से चलने वाली गंगासागर एक्सप्रेस से होती, पर मधुबनी स्टेशन पर सिर्फ एक मिनट के स्टोपेज होने के कारण यहां के लिये बुकिंग नहीं हो पाती है. कोलकत्ता महानगर होने के कारण यहां के लोग ज्यादा माल वहीं से मंगाते हैं . लेकिन गंगासागर ट्रेन की स्टोपेज के समय में वृद्धि होती तो यहां के व्यापारियों को सुविधा होती. फिलहाल सबसे ज्यादा माल शहीद एक्सप्रेस से भेजी और मंगायी जाती है. यह ट्रेन दिल्ली होते पंजाब के अमृतसर तक जाती है. वैसे सभी ट्रेनों से सामान मंगायी जाती है. कई व्यापारी दरभंगा स्टेशन तक सामान बाहर से मंगाते हैं , तथा उसे पैसेंजर ट्रेनों से मधुबनी रेलवे स्टेशन मगाते हैं. इन सामानों में पान , चनाचूड़ के अलावे अन्य होते हैं. वहीं से मखाना की बुकिंग की जाती है.