मधुबनी : बासोपट्टी थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व व्याही गुंजा कुमारी की हत्या को लेकर रविवार को गिलेशन बाजार में शोक सभा का आयोजन किया गया. व्यवसायी संघ द्वारा आयोजित शोक सभा में एक स्वर से हत्या की भर्त्सना की गई. संगठन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस तरह का अमानवीय घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है.
व्यवसाइयों ने दोषी परिवार के नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. उपाध्यक्ष किशोर नायक ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण पर जोर दे रही है. वहीं दूसरी तरफ महिला की हत्या दहेज के खातिर की जा रही है. शोक सभा में कोषाध्यक्ष सौरभ प्रधान, मुकेश पंजियार, संजीव पूर्वे, विदुर प्रधान, प्रमोद नायक, प्रहलाद पूर्वे, बबलू गौरा, बबलू पंजियार उपस्थित थे.