मधुबनी : मंगलवार से हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो रहा है. यह कार्य 13 जून 2016 तक चलेगा. 1 जनवरी 2016 को आधार तिथि मानकर पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को कर दी गयी. इसके साथ ही दावा आपत्ति लेने का कार्य भी शुरू हो गया. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा की.
हरलाखी विधान सभा क्षेत्र में फॉर्म छह, सात, आठ, आठ ए भरकर नये मतदाता बनने, अयोग मतदाता के नाम हटाने आदि का कार्य शुरू कर दिया गया. अर्हता रखने वाले नामों को मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा तथा जो अर्हता नहीं रखने वालों का नाम सूची से हटा जायेगा. जिला पदाधिकारी ने हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, डीसीएलआर बेनीपट्टी को निर्देश दिया कि वे शीघ्र प्रखंड वार बीएलओ की बैठक कर इस प्रक्रिया में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि पांच जून को ग्राम सभा का आयोजन तथा 12 जून को विशेष अभियान दिवस मनाया जायेगा.