23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ हजार फीट लंबे व 40 फीट चौड़े नाले की शुरू हुई सफाई

कवायद तेज. 40 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी जलजमाव से मुिक्त मधुबनी : शहर में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को किंस कैनाल की सफाई शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि प्रभात खबर ने शहर में जलजमाव से हो रही लोगों की […]

कवायद तेज. 40 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी जलजमाव से मुिक्त

मधुबनी : शहर में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को किंस कैनाल की सफाई शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि प्रभात खबर ने शहर में जलजमाव से हो रही लोगों की परेशानी को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. नगर परिषद द्वारा बुधवार से शहर स्थित वाटसन कैनाल की सफाई शुरू की थी.
दरअसल हल्की बारिश भी शहर को लबलब कर देती है. जलजमाव इसलिए क्योंकि शहर स्थित वाटसन, किंस व राज कैनाल गाद से पटा रहता है. इसकी सफाई के बिना शहर से पानी की निकासी नहीं हो पाती है. जिसके कारण बरसात का पानी सड़कों पर जमा रह जाता है. शहर की स्थिति नारकीय बन जाती है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रत्येक साल बरसात पूर्व कैनालों की सफाई करायी जाती है.
पर इसकी उड़ाही नहीं होने से गाद पूरी तरह साफ नहीं हो पाती. जिससे दूसरे मौसम में कैनाल का पानी कुछ इलाकों में सड़कों पर बहती है. एक सर्वे के मुताबिक शहर की करीब 40 फीसदी आबादी की जल निकासी किंस कैनाल के सहारे होती है.
शहर में जल निकासी के लिए मुख्य रूप से तीन कैनाल है. जिस होकर शहर का पानी निकलता है. शहर से गुजरने वाली किंस कैनाल सबसे प्रमुख कैनाल है. शहर की करीब एक लाख आबादी में से 40 हजार की आबादी को सीधे तौर पर जल निकासी के एक मात्र साधन है. आठ हजार फीट लंबी किंस कैनाल की चौड़ाई 26 से 40 फीट है. जबकि इसकी गहराई करीब 15 फीट है.
आधी आबादी को राहत
शहर से गुजरने वाली किंस कैनाल से महाराजगंज, लाखो बिंदा कैंपस कॉलोनी, कारक पट्टी लहेरियागंज, लोहरसारी चौक, स्टेडियम रोड, सुभाष चौक, संतु नगर सहित अन्य इलाके के लोगों को इससे राहत मिलेगी. इन इलाके में शहर की करीब आधे आबादी को जलजमाव से राहत मिलेगी.
मुख्य पार्षद की पहल
जलजमाव को लेकर दर्जनों स्थानीय नागरिक नप के मुख्य परिषद खालिद अनवर से मिलकर कैनाल की सफाई की मांग की थी. मुख्य पार्षद ने इसे प्रमुखता से लेते हुए कैनाल की सफाई शुरू करवायी. स्वच्छता निरीक्षक अनिल झा की देख रेख में किंस कैनाल की सफाई शुरू की गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि शहर में जलजमाव बड़ी समस्या है. जलजमाव ना हो इसके लिए नगर परिषद गंभीर है.
बरसात पूर्व किंस कैनाल की सफाई
वाटसन कैनाल से िमलता है िकंग्स कैनाल
शहर में जल निकासी के लिए बने किंस कैनाल स्टेडियम के समीप वाटसन कैनाल में मिलती है. इसकी शुरुआत लाखों बिंदा कॉलोनी से उत्तर से हुई है. जो चभच्चा मोड़ से लोहड़साही चौक से आरके कॉलेज के समीप गैस काउंटर से कन्या विद्यालय व सूड़ी स्कूल से गांधी चौक से महाराजगंज होते हुए स्टेडियम के समीप वाटसन कैनाल में मिलती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें