जाम का झाम. ट्रैफिक पुलिस का नहीं कोई इंतजाम, गरमी से बेहाल रहे लोग
Advertisement
जाम से रेंगते रहे शहरवासी
जाम का झाम. ट्रैफिक पुलिस का नहीं कोई इंतजाम, गरमी से बेहाल रहे लोग मधुबनी : शहर में गुरुवार को दिन भी शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बीए पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से छात्र एवं अभिभावक शहर में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आये थे. इस कारण […]
मधुबनी : शहर में गुरुवार को दिन भी शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बीए पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से छात्र एवं अभिभावक शहर में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आये थे. इस कारण शहर जाम से अस्त व्यस्त हो गया. पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति को लेकर शहर पहले से ही पुलिस व होमगार्ड के जवानों का आना जाना लगा रहता है. इधर बीए पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर छात्रों अभिभावकों की भीड़ ने शहर की यातायात व्यवस्था को चरमरा है.
इन सड़कों पर लगा था जाम: शहर में आरके कॉलेज रोड, जेएन कॉलेज रोड, शंकर चौक, बस स्टैंड, बड़ी बाजार, चुड़ी बाजार, गंगासागर चौक, महिला कॉलेज रोड, स्टेशन रोड सहित कई सड़कों पर दिन भी जाम का नजारा रहा. परीक्षा दोनों पालियों में रहने के कारण यह जाम 6 बजे शाम तक जारी था.
धूप में बिलबिलाते रहे लोग : शहर में जाम के कारण तेज धूप में सड़क पर लोग बिलबिलाते रहे. महिला कॉलेज रोड में जाम का आलम यह था कि पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही थी. गीता चूड़ी केंद्र से लेकर गंगासागर चौक तक चार पहिए एवं दो पहिये वाहन से पटा था. सड़क के दोनों किनारे मोटर साइकिल की लंबी कतार लगने से पैदल राही को भी दिक्कत हो रही थी. तेज धूप में गर्मी से परेशान लोग सड़क पर जाम में असहाय दिख रहे थे.
क्या कहते अधिकारी
यातायात पुलिस में अभी जवान नहीं है. चुनाव कार्य में जवान लगे हुए है इसलिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है.
जयनंदन प्रसाद, ट्रैफिक प्रभारी
पार्ट थ्री की परीक्षा से अफरातफरी
िकसी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं
शहर में जाम की मुख्य वजह ट्रैफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी बनी है. ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने के कारण सड़क पर व सड़क किनारे जहां तहां मोटर साइकिल पार्किंग के कारण शाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लोग बेतरतीब वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. किसी भी चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं देखी जा रही है. फलत: जाम से आम नागरिकों, अस्पताल जाने वाले मरीज एवं शहर में बैंक, बाजार आदि करने वालों को सड़क से गुजरने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement