बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
Advertisement
बिजली पहुंचाने की दिशा में करें पहल
बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश मधुबनी : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में घर घर बिजली मुहैया कराये जाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी गिरिवार दयाल सिंह की अधक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिजली विभाग के सभी अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीडीसी ने भाग लिया. […]
मधुबनी : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में घर घर बिजली मुहैया कराये जाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी गिरिवार दयाल सिंह की अधक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बिजली विभाग के सभी अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीडीसी ने भाग लिया.
जिला समाहर्ता श्री सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री के सात निश्चय में एक निश्चय घर घर बिजली देने का था. इस योजना को धरातल पर समय से उतारने के लिये आगामी जून माह से जिले की 399 पंचायत में सर्वे कराने का निर्देश डीएम ने दिया. बिजली विभाग प्रथम चरण में पंचायत रोजगार सेवक को इसको लेकर ट्रेनिंग देगी, ट्रेनिंग के बाद रोजगार सेवक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जायेगा. टीम द्वारा पंचायत के सर्वे के बाद जहां बिजली नहीं है. वहां पर विद्युत सेवा देने को लेकर आवश्यक वस्तु की आपूर्ति की जायेगी
कार्यपालक अभियंता बनेंगे नोडल पदाधिकारी : सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम श्री सिंह ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस योजना का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. जबकी सहायक विद्युत अभियंता को सहायक नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकी कनीय अभियंता को कनीय नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीडीसी को जिला समन्वयक बनाया गया है. जबकी बीडीओ को ब्लाक स्तर पर ब्लाक समन्वयक बनाया गया है. जिला समाहर्ता श्री सिंह ने बैठक में कहा की जून माह में सभी पंचायत में सर्वे हो जाना चाहिए. ताकि तीन माह के भितर जिला के सभी टोल में प्रत्येक व्यक्ति के घर तक बिजली पहुंच जाय . बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सरकार बिजली को लेकर जो निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement