13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण के मतदान के लिए थमा चुनावी शोर

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के पंचायत चुनाव में 10 मई को पंचम चरण का मतदान होगा. पांचवें चरण के मतदान के लिए खजौली व जयनगर प्रखंड के 29 पंचायतों में चुनाव प्रचार रविवार शाम में समाप्त हो गई. जयनगर प्रखंड के 15 पंचायतों के लिए 151 भवनों पर 227 मतदान केंद्र बनाये गये […]

मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के पंचायत चुनाव में 10 मई को पंचम चरण का मतदान होगा. पांचवें चरण के मतदान के लिए खजौली व जयनगर प्रखंड के 29 पंचायतों में चुनाव प्रचार रविवार शाम में समाप्त हो गई. जयनगर प्रखंड के 15 पंचायतों के लिए 151 भवनों पर 227 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 216 वार्डों में चुनाव होना है. जयनगर में कुल 105564 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 56170 है.

वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 49389 है. खजौली प्रखंड में 11 पंचायतों में 129 मतदान केंद्र भवन पर 214 मतदान केंद्र बनाये गये है. इस प्रखंड में 214 वार्डों का चुनाव होना है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 91176 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 48333 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 42842 है. रविवार को चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद प्रत्याशी घर घर जाकर अपने समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें