23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात महिला की लाश की हुई पहचान

बाबूबरही : थाना क्षेत्र के पिरही भुपटटी सड़क पर कोसी नहर के किनारे बाबूबरही पुलिस को मिले 25 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त क्षेत्र के लोहापिपर गांव निवासी इनरदेव महतो की पुत्री रूणा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पिता इनरदेव को सौंप दिया. इनरदेव के […]

बाबूबरही : थाना क्षेत्र के पिरही भुपटटी सड़क पर कोसी नहर के किनारे बाबूबरही पुलिस को मिले 25 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त क्षेत्र के लोहापिपर गांव निवासी इनरदेव महतो की पुत्री रूणा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पिता इनरदेव को सौंप दिया. इनरदेव के लिखित बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री की शादी 14 माह पूर्व मधेपुर थाना के बांकी प्रसाद गांव निवासी अशर्फी महतो के पुत्र छोटू के संग हुई थी. इनरदेव ने कहा है कि उसका दामाद मुंबई में काम करता है. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही रूणा को उसके पति , ससुर , पति के भाई , व भाभी दहेज के लिये प्रताडि़त कर रहे थे.

बताया कि लगभग दो माह पूर्व रूणा अपने पिता के संग मायके आ गयी थी . दामाद मुंबई से आने के बाद पुत्री रूणा को लेने आये तो गुरुवार की संध्या 6 बजे दामाद के संग पुत्री को जाने दिया. कुछ देर बाद से मोबाइल पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो रहा था .

जनसंपर्क अभियान तेज
लदनियां. आगामी 18 मई को सातवें चरण में चुनाव होना है.विभिन्न पदो के लिए चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है.फिलहाल क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.अहले सुबह से रात ढलते समय तक चलने वाले प्रचार प्रसार से सभी चौक चौराहा गुलजार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें