राजनगर : जिला मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एकादश मंदिर को जाने वाली सड़क सरकारी उदासीनता व उपेक्षा का वर्षों से शिकार हो रही है. एक तरफ जहां सड़क जर्जर अवस्था में तब्दील हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर सड़क पर हल्की फुहार से ही झील सा नजारा बन गया है. लोगों की माने तो इस सड़क का निर्माण कार्य सालों से वंचित है. जिससे मार्ग जर्जर होती जा रही है. सड़क के किनारे रह रहे ग्रामीण रामविलास पंडित, बेचन पंडित,
अशर्फी पंडित, सतन मिश्र, रतन मिश्र बताते हैं कि इस सड़क के निर्माण व सड़क के दोनों किनारे पर नाले के निर्माण को लेकर कई बार विभाग को लिखा गया है. बावजूद आजतक इस सड़क का निर्माण नहीं होने से सड़क का गंदा पानी घर में आने लगा है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी बताते हैं कि जर्जर सड़क का संज्ञान पहले से विभाग को की गई है. फंड की कमी के चलते निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. फंड मिलते ही सड़क के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.