पंडौल : सोमवार को मतदान के दौरान रहिका प्रखंड के सकरी थाना क्षेत्र के मोमीनपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर पंडौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई . बैठक में मोमीनपुर के दोनों प्रत्याशियों उनके समर्थकों व समाज के सभी वर्ग के बुद्धिजीवियों को बुलाकर गांव में व्याप्त तनाव को कम करने व शांति बहाल के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने व इसमें प्रशासन को हर संभव मदद करने की बात कही गयी.
दोनों ही पक्षों के लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष एक दूसरे के साथ मिल जुलकर रहने का वचन देते हुए हाथ मिलाया. सदर मधुबनी इंस्पेक्टर एसरार अहमद ने दोनो ही पक्षों को मिल जुलकर रहने की बात कही . साथ ही मतदान के उपरांत चुनावी विवादों को ज्यादा तूल नहीं देने को कह मतगणना में भी शांति बनाये रखने की बात कही.
इस शांति समिति की बैठक में पंडौल बीडीओ विभू विवेक , रहिका बीडीओ संजीत कुमार , रहिका सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा ,सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार झा, एएसआई शहनवाज खान , पंडौल थाना के मुंशी मो. इम्तियाज उपस्थित थे.