17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक का कर्मी बता कर साइबर अपराधियों ने उड़ाये 38 हजार

बेनीपट्टी : भारतीय स्टेट बैंक का कर्मी बताकर एटीएम का गुप्त कोड जानकर साइबर अपराधियों ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के योगेंद्र झा के खाते से 38 हजार की निकासी कर ली है. योगेंद्र झा को इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके कार्ड से उनका पुत्र एटीएम से राशि निकालने का […]

बेनीपट्टी : भारतीय स्टेट बैंक का कर्मी बताकर एटीएम का गुप्त कोड जानकर साइबर अपराधियों ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के योगेंद्र झा के खाते से 38 हजार की निकासी कर ली है. योगेंद्र झा को इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके कार्ड से उनका पुत्र एटीएम से राशि निकालने का प्रयास कर रहे थे. इधर खाते से राशि की फर्जी निकासी पर योगेंद्र झा ने थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन एसएचओ को दे दिया है.

घटना के संबंध में बताया गया है कि योगेंद्र झा का मुंबई के एसबीआई बैंक में खाता है. जिसका कार्ड लेकर कुछ दिन पहले ही गांव आये थे, गत 25 अप्रैल को वे अपने घर पर मोबाइल व एटीएम कार्ड अपने पुत्रवधू के पास छोड़कर बाहर गये थे. उसी दिन कोई दीपक कुमार शर्मा नाम का व्यक्ति जो अपने आपको स्टेट बैंक का अधिकारी बता रहा था. मोबाइल पर कॉल कर पुत्रवधू से बातचीत कर एटीएम कार्ड के पीछे का नंबर बताने को कहा.
उसने बताया कि आपका मुंबई का खाता बंद हो गया है, कार्ड का नंबर दे तो खाता को पुन: चालू कर दिया जायेगा, उनकी पुत्रवधू के द्वारा मोबाइल पर 16 डिजिट का नंबर देने के क्रम में ही एक मेसैज आया, जो छह डिजिट का था, उक्त नंबर भी देने की बात कहकर वो नंबर ले लिया. उपरांत कुछ दिनों के बाद उक्त कार्ड से निकासी का प्रयास किया गया तो एटीएम मशीन के द्वारा जानकारी मिली की खाते में राशि नहीं है. वहीं रविवार की सुबह मधवापुर निवासी बलराम प्रसाद को भी मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से अपने आप को एसबीआई का प्रबंधक बताते हुए एटीएम लॉक हो जाने का भय दिलाते हुए एटीएम कार्ड का पीन कोड बताने को कहा गया. जबकि उनका एसबीआई में कोई खाता नहीं है. इस तरह के साइबर क्राइम के कारण आये दिन कई लोगों की फरजी तौर पर खाते या एटीएम से राशि उड़ायी जा चुकी है. इस संबंध में बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें