मधुबनी : बिहार सरकार द्वारा दस्तावेज नबीसों का लाइसेंस निरस्त करने की घोषणा के बाद दस्तावेज नबीस संघ के उच्च न्यायालय में रिट दायर किया था. उच्च न्यायालय द्वारा नवीसों के पक्ष में फैसला होने के बाद गुरुवार को जिला के कातिबों की बैठक निबंधन कार्यालय के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष गुंजेश्वर झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कातिबों ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जो निर्णय दिया गया उससे हमलोग खुश है.
कातिब मथुरा नंद झा, महेंद्र कुमार दास, पंकज कुमार सिंह, मो. इस्माईल, दुर्गानंद झा, मंजर अहसन, गणेश कुमार यादव, उमाशंकर, राम उदगार यादव ने कहा कि न्यायालय पर हमलोगों का भरोसा था. संघ के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि नविसों के हस्ताक्षर से फिर से दस्तावेज लेखन का काम शुरू कर दिया जायेगा. वहीं अवर निबंधन पदाधिकारी काशी कुमार से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि मेरे यहां इस बाबत अभी कोई कार्यालय आदेश नहीं आया हैं. आदेश आने के बाद ही प्रति दिन निबंधन हो रहा है. 27 अप्रैल को भी जिला में 221 दस्तावेज का निबंधन किया गया.
इधर नवीस संघ ने निर्णय लिया कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला समाहर्ता को आवेदन देकर पूर्व की तरह लेखन कार्य चालू कराने की मांग की जाय.