फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के फुलपरास पुरवारी टोला के एनएच 57 सड़क पुल के निकट से मंगलवार की रात में पुलिस ने एक 32 वर्षीय महिला की लाश बरामद की. मृतक महिला की शिनाख्त थानाध्यक्ष सनोवर खान ने फुलपरास के विजय यादव की पत्नी के रूप मे की गयी है. मृतका महिला की माता किसनी पटी निवासी उर्मिला देवी ने मृतका शैलो देवी थाना पर पहुंच कर पहचान की. माता उर्मिला देवी ने पुलिस को बताया कि किसनीपटी से ही मेरी बेटी शैलो मंगलवार की शाम से गायब है.
उर्मिला देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया गया है . घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. पोर्स्टमाटम प्रतिवेदन आने के बाद ही घटना की सत्यता उजागर होगा. उन्होंने बताया कि घटना की जांच वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही है . मृतका के शरीर , पैर और हाथ में काफी जख्म था.
एनएच 57 सड़क पुल के िनकट 32 वर्षीय महिला का शव बरामद