मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के धवहिया गांव से उत्तर सरेह के बांसवारी में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान कठार पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी के पुत्र धवहिया निवासी नंदू गुप्ता के रुप मे की गयी.
Advertisement
बीडीसी पद के प्रत्याशी की पुत्र की हत्या
मधुबनी : धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के धवहिया गांव से उत्तर सरेह के बांसवारी में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान कठार पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी के पुत्र धवहिया निवासी नंदू गुप्ता के रुप मे की गयी. […]
ग्रामीणों की सूचना पर धनहा पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने तीन घंटे तक शव को रोके रखा एवं एसपी को मौके पर आने की मांग पर अड़े रहे. तीन घंटा बाद पहुंचे एसपी एवं एसडीपीओ के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. एसपी आनंद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 48 घंटे के अंदर हत्यारों का परदाफाश कर गिरफ्तार किया जायेगा. धवहिया गांव निवासी महेंद्र गुप्ता का पुत्र नंदू गुप्ता अपने घर से शनिवार की शाम अपने मामा विरदा गुप्ता के घर खलवापट्टी खाना खाने की बात कह कर घर से गया. लेकिन काफी रात तक घर नहीं आया तो घर के लोग समझे की मामा के घर हीं रूक गया होगा.
लेकिन रविवार की सुबह गांव के लोग खेत घूमने आये तो शव को देख घर वालों को एवं पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मृतक के चाचा रामाकांत गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के चलते इसकी हत्या की गयी है. परिजन एवं ग्रामीण हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे. बाद में एसपी के पहुंचने के बाद लोग कुछ शांत हुए. लोग मृतक के परिजन को दो लाख रुपया मुआवजा देने की बात पर अड़े हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement