23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा 40 पार, घरों में दुबकने की मजबूरी

तापमान. गरमी से हाल बेहाल, निकलने में परेशानी पानी को भटक रहे लोग, परेशानी बढ़ी मधुबनी : तेज पछिया हवा व चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. गर्मी 45 डिग्री के करीब रविवार को पहुंच गया. वहीं तेज पछिया हवा ने मानो लोगों के उपर आफत ही ढा दिया है. सड़कें इतनी […]

तापमान. गरमी से हाल बेहाल, निकलने में परेशानी

पानी को भटक रहे लोग, परेशानी बढ़ी
मधुबनी : तेज पछिया हवा व चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है. गर्मी 45 डिग्री के करीब रविवार को पहुंच गया. वहीं तेज पछिया हवा ने मानो लोगों के उपर आफत ही ढा दिया है. सड़कें इतनी तप गयी कि मानों सड़कों से आग की लपटें निकल रही थी. हर कोई छाया की तलाश में भटक रहे थे. मनुष्य की बातें कौन करे, मवेशी व पक्षी भी धूप में नजर नहीं आ रहा था. सड़कें वीरान ही थी. हालांकि पंडौल व झंझारपुर में चुनाव रहने के कारण लोग धूप में भी कतार में खड़े रहे
पर आम लोग बेहाल ही थे.
पानी के लिये भटकते रहे लोग: गरमी की तपिश व झुलसा देने वाली पछिया हवा ने लोगों के उपर कहर ढा दिया . घरों में लोग दुबके रहे. बाहर निकलने की हिम्मत तक लोग नहीं जुटा पा रहे थे. घरों में भी गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रहा था. पंखा से भी गरम हवा का ही लोगों को एहसास हो रहा था. लोग चापाकलों पर रूक रूक कर पानी पीते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें