आठ साल में सात फीट कम हो गयी कोसी की गहराई
Advertisement
समस्या. आठ साल से उड़ाही नहीं, नहीं मिल रही पटवन की सुविधा
आठ साल में सात फीट कम हो गयी कोसी की गहराई मधुबनी : कोसी की मुख्य शाखा नदी सहित अन्य छोटी छोटी शाखा की स्थिति दिन व दिन खराब होती जा रही है. करीब एक लाख 86हजार फीट लंबी मुख्य नदी में एक ओर जहां दिन व दिन सेल्टेशन के कारण गहराई कम होती जा […]
मधुबनी : कोसी की मुख्य शाखा नदी सहित अन्य छोटी छोटी शाखा की स्थिति दिन व दिन खराब होती जा रही है. करीब एक लाख 86हजार फीट लंबी मुख्य नदी में एक ओर जहां दिन व दिन सेल्टेशन के कारण गहराई कम होती जा रही है. वहीं कोसी में बना प्लास्टर भी अब कई जगह से पूरी तरह टूट गया है.
जिससे तटबंध भी कमजोर हो रहा है तो नदी में पानी ग्रहण की क्षमता भी कम होती जा रही है. विगत करीब दस सालों में कोसी के मुख्य नदी में करीब पांच से आठ फीट तक बालू व गंदगी जमा (सेल्टेशन )हो गया है. जिससे पानी ग्रहण की क्षमता क म हो गयी है. पानी जमा नहीं हो पा रहा है और यह किसानों के जिस हित के लिये बनाया गया था वह हित ही अब पूरा नहीं हो पा रहा है.
कम हो गयी गहराई
सेल्टेशन होने के कारण कोसी मुख्य कैनाल की गहराई अब सिमटती जा रही है. निर्माण के समय में कोसी की गहराई जहां 17 से बीस फीट तक था आज उसकी गहराई कम होकर 12 से 13 फीट पर आ गयी है. ऐसे में पानी के ग्रहण की क्षमता कम होना स्वभाविक है.
नहीं छोड़ा जा रहा है पानी
कोसी कैनाल में किसानों के सिंचाई के उपयुक्त समय पर ना तो पानी छोड़ा जा रहा है और ना ही नेपाल से कभी कभार छोड़े गये पानी को रोकने की ही पहल की जा रही है. मुख्य कैनाल में कई जगहों पर बनाये गये फाटक भी हमेशा खुला ही रहता है. जिससे अन्य छोटी शाखा की बात तो दूर मुख्य कैनाल से सटे क्षेत्रों के किसानों के खेत में भी पानी नहीं पहुंच पाती है.
उड़ाही की योजना नहीं
किसानों को अभी पानी के लिये और इंतजार करना होगा. दरअसल कैनाल के उड़ाही के लिये फिलहाल ना तो कोई योजना बनायी जा रही है और ना ही इस मद में कोई राशि ही आवंटित किया गया है. इस साल रबी के फसल के समय मात्र एक बार ही नेपाल से पानी छोड़ा गया. दूसरी पटवन के लिये किसान पानी का इंतजार करते ही रह गये. पर पानी नहीं छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि निर्मली कोसी मुख्य कैनाल नेपाल भाग में मरम्मति का काम किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक अभियंता खुटौना मुख्य कैनाल ने बताया है कि फिलहाल उड़ाही की कोई योजना नहीं है. नेपाल मे कोसी की मरम्मति होने के कारण पानी नहीं छोड़ा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement