पल्स पोलियो की शुरुआत
Advertisement
अभियान. 16 से 20 तक चलेगा अिभयान
पल्स पोलियो की शुरुआत मधुबनी : पल्स पोलियो राउंड 16 से 20 अप्रैल की शुरुआत शनिवार को सदर अस्पताल में हुआ. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को दवा की खुराक पिलाकर शुरुआत की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के एक भी बच्चे […]
मधुबनी : पल्स पोलियो राउंड 16 से 20 अप्रैल की शुरुआत शनिवार को सदर अस्पताल में हुआ. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को दवा की खुराक पिलाकर शुरुआत की. इस मौके पर डीएम ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के एक भी बच्चे पोलियो की खुराक पिलाने से ना छूटे. उन्होंने कहा कि टीओपीबी राउंड का यह अंतिम अभियान है. डीआईओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिले में डोर टू डोर के लिए 1951 टीम बनाई गई है.
मोबाइल टीम 122, इसकी देखरेख के लिए 693 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 16 से 19 अप्रैल तक ए टीम एवं 20 अप्रैल को जिले में बी टीम द्वारा छूटे हुुए घर में पल्स पोलियो की खुराक देगी. पल्स पोलियो अभियान के उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नरेंद्र भूषण, एसीएमओ डॉ. अर्जुन प्रसाद साह, डीएस डॉ. अजय नारायण प्रसाद, डीआईओ डॉ. एसके झा सहित कई चिकित्सक व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
नहीं छूटे बच्चा : एसडीएम
बेनीपट्टी. स्वास्थ्य संगठन के अथक प्रयास से वैसे तो पोलियोे अब खत्म हो रहा है, लेकिन अभी भी सजगता की विशेष आवश्यकता है. एक भी बच्चा छूटने से पोलियो का चक्र टूट जायेगा, जिससे पोलियो के वायरस एक्टिव हो सकता है. ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने पीएचसी में पांच दिवसीय पल्स पोलियो के टीकाकरण का उद्घाटन के मौके पर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कही.
एसडीएम परिमल ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पोलियो को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि पोलियो के टीकाकरण का रोजाना देखरेख करें, इस टीका से एक भी बच्चा जो पांच वर्ष की आयु से कम का हो, वैसे बच्चा को टीका अवश्य दें. वहीं एसडीएम ने इस दौरान प्रभारी से पोलियो के कार्य में लगे कर्मियों को उत्साह बढ़ाने को कहा. मौके पर पीएचसी प्रभारी डाॅ आरके सिंह, हेल्थ मैनेजर रेजाउर रहमान व सतीश कुमार तिवारी सहित कई पीएचसी कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement