प्रखंड कार्यालय से गायब रहनेवालों पर कसेगा शिकंजा
मधुबनीः प्रखंड से गायब रहने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी पर शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है. अब यदि प्रखंड के बीडीओ, सीओ या अन्य कर्मचारी अपने संबंधित प्रखंड में नहीं उपस्थित रहेंगे तो जिला प्रशासन डीएम के निर्देश पर उनके विरुद्ध ना सिर्फ अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई करेंगे बल्कि इस मसले की जानकारी राज्य सरकार को भी दी जायेगी. जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में विगत दिनों हुई बैठक में कई प्रकार की रणनीति बनायी गयी.