मधुबनी : संस्कृत उच्च विद्यालय परिसर में बिहार प्रदेश नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें वक्ताओं ने बिहार राज्य उत्पाद विधेयक 2016 का स्वागत किया. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विजय चंद्र घोष व अन्य वक्ताओं ने
मुख्यमंत्री और उत्पाद मंत्री को नशामुक्त बिहार बनाने की पहल का स्वागत किया व शिक्षक संघ से जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया. संगठन के प्रधान सचिव नवीन कुमार झा ने इस अवसर पर घोषणा की कि संगठन शराबबंदी को सफल बनाने के लिये प्रखंड स्तर पर कार्यशाइ3ला का आयोजन करेगी. श्री झा ने शिक्षकों से नशा मुक्त बिहार बनाने में सरकार की शराबबंदी अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.
उन्होंने गुजरात व केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पूर्णत: शराबबंदी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंदी का कदम ऐतिहासिक और राज्य हित में हैं. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने शराबबंदी को सफल बनाने का संकल्प लिया. कोषाध्यक्ष फरमान अली मंसूरी ने कहा कि शराबबंदी अभियान से राज्य में खुशहाली का नया माहौल बनेगा. बैठक में गणेश दास, फरीदा खातून, कृष्ण भूषण यादव, प्रभात झा,
शिव शंकर महतो, महेश्वर यादव, संजीव राम, रेखा कुमारी, प्रेम चंद्र प्रसाद, दिलीप दास, मुनेश्वर पासवान, राजेश कुमार झा, अजीत सिंह, बलराम कामत, सीताराम मंडल, प्रदीप यादव, राज कुमार कुशवाहा, मोतिउर रहमान, मो. अहमद, धर्मेंद्र कुमार,