शराब दुकान में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत
Advertisement
विरोध. मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क को किया जाम
शराब दुकान में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत पटना ले जाने के दौरान हुई मौत पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के एक शराब दुकान पर बुधवार की शाम हुई मारपीट में घायल दुर्गा यादव की मौत ईलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी पंडौल […]
पटना ले जाने के दौरान हुई मौत
पंडौल : सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के एक शराब दुकान पर बुधवार की शाम हुई मारपीट में घायल दुर्गा यादव की मौत ईलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मधुबनी पंडौल मुख्य सड़क मार्ग को लाश के साथ जाम कर दिया. जिससे इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटो बाधित रहा. प्राप्त सूचना के अनुसार घटना बुधवार की देर शाम मृतक अपने एक रिश्तेदार व एक साथी संग भवानीपुर गुमती के नजदीक स्थित शराब दुकान पर पहुंचे. दुकान में चार कर्मी बैठे थे.
वहीं किसी बात को लेकर शराब दुकानदार से मृतक दुर्गा यादव की कहा सुनी हो गई. जिस पर दुकान पर मौजूद चार कर्मी में से एक ने अपने तीन सहयोगियों संग मिलकर दुर्गा यादव को पीटते हुए पकड़ कर पीछे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. बंद कमरे में उसे बुरी तरीके से पीटा गया. बाद में उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया. बाद में दुर्गा यादव संग आए अन्य दो लोगों ने उसे उठाकर घर पहुंचाया. जहां से उसे इलाज के लिये सकरी के एक निजी नर्सिग होम में ले जाया गया. पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया.
डीएमसीएच प्राथमिक उपचार के बाद उसका रेफर पटना कर दिया गया. बुधवार की रात में पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को लाश संग पंडौल में दरभंगा-मधुबनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सभी आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक, अंचलाधिकारी राजीव रंजन, सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार झा व पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह मौके पर दल बल समेत पहुंच कर लोगों से जाम हटाने की अपील की. बीडीओ ने प्रशासन की ओर से दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने एवं सरकार द्वारा परिजनों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि जल्द परिजनों को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. संवाद प्रेषण तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement