लदनियां डाकाकांड का नहीं हो सका खुलासा
Advertisement
विफल. अपरािधयों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
लदनियां डाकाकांड का नहीं हो सका खुलासा मधुबनी : जिले में हो रहे डाका कांडों का उद्भेदन करने में जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल रही है. बात खजौली के दतुआर की हो या फिर झंझारपुर की या बिगत 13 मार्च को लदनियां थाना क्षेत्र के लकड़ी व्यवसायी के घर हुए डाका कांड की. इनमें […]
मधुबनी : जिले में हो रहे डाका कांडों का उद्भेदन करने में जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल रही है. बात खजौली के दतुआर की हो या फिर झंझारपुर की या बिगत 13 मार्च को लदनियां थाना क्षेत्र के लकड़ी व्यवसायी के घर हुए डाका कांड की. इनमें से किसी भी कांड में अपराधियों का सुराग पाने में पुलिस प्रशासन विफल रही है. हर बार अपराध कर अपराधी निकल जाते हैं और पीछे छोड़ जाती है पुलिस के आंकड़ाें में नयी नाकामी.
नहीं हो सका लदनियां कांड का खुलासा : विगत 13 मार्च की रात लदनियां के लकड़ी व्यवसायी के घर हुए डाका कांड का भी अब तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है. थाना क्षेत्र के कटहा गांव में बीते 13 मार्च की रात लकड़ी व्यवयसायी बद्री चौधरी सहित दो घरों में अपराधियों ने हथियारों के साथ डाका डाला. जिसमें दो लाख नकद सहित करीब चार लाख की लूट हुई. अपराधियों ने बम फोड़ा, गृह स्वामी के साथ मारपीट किया. करीब 45 मिनट तक डकैती की घटना को अपराधी अंजाम देते रहे. पर पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी. सबसे खास बात यह कि घटना स्थल से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसएसबी कैंप के जवानों को बम की आवाज तो सुनाई दी पर ये लोग डकैती की आशंका से अंजान रहे.
नेपाल का गिरोह देता है घटना को अंजाम : पुलिस प्रशासन हर बार घटना के बाद एक ही बात दुहराती रही है कि नेपाल का गिरोह घटना को अंजाम दिया है. चाहे वह दतुआर डाकेजनी की बात हो या फिर लदनियां के कटहा की ही बात हो. इस कांड में भी थाना प्रशासन नेपाल के गिरोह के होने की बात बता रही है. पर अब तक नतीजा अन्य कांड की तरह शून्य ही है. एक भी अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत लदनियां थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. गिरोह की पहचान हो गयी है. पर नेपाल से अपराधियों को लाने मे दिक्कतेंं हो रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement