केवटी : थाना क्षेत्र के दोमे गांव स्थित धुरिया टोल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना होली के दिन की ही बतायी जा रही है. पंचायत के नाम पर मामला दृष्टि से ओझल रही. पीडि़ता के पिता के आवेदन पर थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद मामला उजागर हुआ. जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को इसी गांव के नागेश्वर महतो के पुत्र विश्वनाथ महतो नाबालिग के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके पश्चात भाग निकला. इसके बाद ग्रामीण स्तर पर इस मामले को लेकर पंचायत की बात उठी.
पीडि़ता के परिजनों को लोगों ने इसी नाम पर रोके रखा. न्याय नहीं मिलने पर अंतत: पीडि़ता के पिता ने थाने में आवेदन दिया. इसपर 38/16 कांड दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अनुसंंधान शुरू कर दी है. पीडि़ता का बयान महिला थाने में दर्ज कराने के साथ ही उसकी चिकित्सकीय जांच डीएमसीएच में करायी गयी. ज्ञातव्य हो कि थाना क्षेत्र के बनवारीपट्टी गांव में हुए दुष्कर्म काा मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दोमे की नयी घटना सामने आ गयी.