मधुबनी/ मधेपुर : केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में मधेपुर बाजार के सराफा व्यवसायियाें एंव कारीगरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. शनिवार को सभी सराफा व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठान रखा तथा काला बिल्ला लगा कर बाजार की सड़को पर प्रदर्शन किया. स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर […]
मधुबनी/ मधेपुर : केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में मधेपुर बाजार के सराफा व्यवसायियाें एंव कारीगरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. शनिवार को सभी सराफा व्यवसायियों ने अपना प्रतिष्ठान रखा तथा काला बिल्ला लगा कर बाजार की सड़को पर प्रदर्शन किया. स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर के नेतृत्व में व्यवसायी एंव कारीगरों ने अपने हाथों मे केन्द्र सरकार विरोधी पोस्टर लेकर दिन भर बाजार की सड़को पर विरोध जताते रहे.
हड़ताली व्यवसायी केन्द्र सरकार के विरोध मे नारे लगा रहे थे. हड़ताल में शामिल लोगों का कहना था कि उत्पाद शुल्क वापस लिये जाने तक यह अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. दुकान बंद रहने के कारण गहने जेवरात खरीदने के लिए दूरदराज से आने वाले ग्राहकों को वापस बैरंग लौटना पड़ा.
लौटने को विवश होना पड़ा. प्रदर्शन मे मुन्ना ठाकुर,राम शंकर नायक,अभिषेक अग्रवाल, अनिल ठाकुर,श्याम नाथ सरस्वती बंटी टिबड़ेवाल संजय ठाकुर, अजय ठाकुर ,राजू पंजियार सहित दर्जनो लोग शामिल थे. इधर शुक्रवार की शाम मधुबनी जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता मे सराफा व्यवसायियांे की बैठक मधेपुर बाजार मे हुई. जिसमे सर्वसम्मति से मुन्ना ठाकुर को स्वर्णकार संघ का प्रखंड अध्यक्ष तथा भरत प्रसाद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावे संघ के अन्य सदस्यो का भी मनोनयन किया गया. बैठक मे मधेपुर बाजार के व्यवसायियों के अलावे जिला संघ के कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर,अरून ठाकुर,दीनानाथ ठाकुर ,विष्णु ठाकुर आदि शामिल थे.