नियोजन स्थगित करने पर भड़के अभ्यर्थी, प्रदर्शन
Advertisement
आक्रोश. डीडीसी आवास के समक्ष किया प्रदर्शन
नियोजन स्थगित करने पर भड़के अभ्यर्थी, प्रदर्शन मधुबनी : जिला परिषद पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए आयोजित नियोजन कैंप में कोरम पूरा नहीं रहने के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया. पूर्व निर्धारित नियोजन कैंप के लिए उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा करा लेने के पश्चात नियोजन के स्थगित कर 26 फरवरी का तिथि […]
मधुबनी : जिला परिषद पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए आयोजित नियोजन कैंप में कोरम पूरा नहीं रहने के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया. पूर्व निर्धारित नियोजन कैंप के लिए उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जमा करा लेने के पश्चात नियोजन के स्थगित कर 26 फरवरी का तिथि कर दिए जाने के कारण नियोजन के लिए आये अभ्यर्थियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. छात्रों का कहना था कि उन्हें बार बार परेशान किया जा रहा है.
चयनित अभ्यर्थियों का नाम जिले के बेवसाइट पर दे दिया गया है. पर किसी न किसी बहाने इसे स्थगित कर आगे की तिथि कर दी जाती है. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डीडीसी आवास केंद्र के समक्ष प्रदर्शन किया. डीडीसी हाकीम प्रसाद ने बताया कि नियोजन के लिए जरूरी कोरम पूरा नहीं होने के कारण कैंप को स्थगित किया गया. डीडीसी के अनुसार नियोजन के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिप अध्यक्ष व डीडीसी को उपस्थित रहना जरूरी है.
पर शिक्षा विभाग के अधिकारी परीक्षा संचालन होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. जिस कारण नियोजन को तत्काल स्थगित कर दिया गया. अब फिर से 26 फरवरी को नियोजन कैंप में नियोजन पत्र अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. नियोजन के लिए आए अभ्यर्थियों में विजय कुमार विमल, रंजीत कुमार झा, लाल बाबू यादव, योगानंद सिंह झा, विक्रम साह विरेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार चौधरी सहित कई अभ्यर्थी शामिल थे.
अब 26 को होगा पुस्तकालय अध्यक्ष का नियोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement