Advertisement
एक की मौत,दो घायल
लापरवाही . 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आये तीन युवक राजनगर : थाना क्षेत्र व जिला मुख्यालय से सटे चकदह गांव में 11 नंबर गुमटी के समीप 11 हजार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत मंगलवार को हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि […]
लापरवाही . 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आये तीन युवक
राजनगर : थाना क्षेत्र व जिला मुख्यालय से सटे चकदह गांव में 11 नंबर गुमटी के समीप 11 हजार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत मंगलवार को हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार 11 नंबर गुमती के समीप एक तालाब में तीन लोग मछली मार रहे थे.
तभी जमीन के सतह से थोड़ा उपर से गुजर रहे 11 हजार िबजली तार के चपेट में लक्ष्मी सहनी नामक व्यक्ति आ गया. उसे तार के चपेट में देख उसके साथ मछली मार रहे बैद्यनाथ साह व बच्चेलाल मुखिया गया. जिससे ये दोनों भी लक्ष्मी सहनी के संपर्क में आ गये. कुछ देर बाद जब लोगांे ने इन लोगों को बिजली के चपेट मंे देखा तो बांस बल्ले से तार पर चोट किया. जिससे तीनों को बिजली के तार से संपर्क टूटा.
बाद मंे स्थानीय लोगो ंने तीनों को घायल अवस्था में ईलाज के लिये भर्ती कराया. जहां ईलाज के दौरान लक्ष्मी मुखिया नामक व्यक्ति की मौत हो जाने की बात बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले मृतक के परिजन लाश की बिना पोस्टमार्टम कराये ही लेकर चले गये. जिस कारण प्रशासन व अन्य लोगों को लक्ष्मी मंडल के मौत की ठोस जानकारी नहीं हो पा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुच घायलों को देखा व उससे घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रही थी.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत बिजली विभाग के एसडीओ गौरव कुमार ने बताया है कि एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो जाने की बात सामने आ रही है. पर इस दिशा में अब तक ठोस जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. घटना को लेकर राजनगर थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस को जानकारी दी गयी है. मामले की तहकीकात की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement