सुधांशु को मिला जनता का साथ
Advertisement
मिली जीत . कायम रहा हरलाखी विधानसभा सीट पर रालोसपा का कब्जा
सुधांशु को मिला जनता का साथ मधुबनी : हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाआतों का आशीर्वाद एक बार फिर एनडीए के साथ रहा. मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग कर हरलाखी विधान सभा सीट से रालोसपा प्रत्याशी दिवंगत विधायक बसंत कुशवाहा के पुत्र को अपना प्रतिनिधि चुना. इस सीट से विगत चार माह पूर्व हुए विधान […]
मधुबनी : हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाआतों का आशीर्वाद एक बार फिर एनडीए के साथ रहा. मतदाताओं ने जमकर मताधिकार का प्रयोग कर हरलाखी विधान सभा सीट से रालोसपा प्रत्याशी दिवंगत विधायक बसंत कुशवाहा के पुत्र को अपना प्रतिनिधि चुना.
इस सीट से विगत चार माह पूर्व हुए विधान सभा चुनाव में भी रालोसपा के प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की थी. पर इस उप चुनाव में क्षेत्र की जनता का रूझान रालोसपा के पक्ष में अधिक रहा. यही कारण है कि विगत चुनाव की अपेक्षा इस उप चुनाव में करीब 22 हजार अधिक मत रालोसपा के पक्ष में पड़े. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं के भावना में कोई खास अंतर नहीं आया. दोनों चुनाव में मतों के आंकड़े स्पष्ट बता रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान विगत चुनाव की अपेक्षा खास नहीं रहा. कांग्रेस विगत चुनाव की अपेक्षा मात्र सात हजार के करीब ही अधिक मत हासिल करने में सफलता पायी. विगत चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मो. शब्बीर अहमद को 36576 मत मिले थे. जबकि इस उपचुनाव में 43784 मत मिला. वहीं तीसरे नंबर पर विगत चुनाव में भी सीपीआई प्रत्याशी राम नरेश
पांडेय रहे थे. इस चुनाव में भी वे तीसरे नंबर पर रहे.
हालांकि इस उपचुनाव में रामनरेश पांडेय के मतों की संख्या कम रही. विगत चुनाव में सीपीआई के रामनरेश को 22 हजार 709 मत मिले थे. जबकि इस उप चुनाव में मतों
की संख्या कम होते हुए 19835 पर रह गयी.
इस उपचुनाव में मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में अधिक मत गिराये. आकड़ों के अनुसार विगत चुनाव की अपेक्षा करीब 5516 मत नोटा को अधिक मिला. विगत चुनाव में हरलाखी के 2810 जनता ने
नोटा के पक्ष के मतदान किया था. जबकि इस उपचुनाव 8326 मत नोटा को पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement