30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश बेअसर . डीएम, डीइओ व आरडीडी के आदेश की हो रही अनदेखी

डीएम के आदेश पर भी नहीं मिला प्रभार मधुबनी : बाबूबरही के वरीय बीआरसी को शैक्षणिक गतिविधियों व लेखा का प्रभार नहीं मिलने के कारण प्रखंड में शिक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. डीएम व डीइओ के आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौंपा गया है जिससे शिक्षाविदों में रोष गहराता जा रहा […]

डीएम के आदेश पर भी नहीं मिला प्रभार

मधुबनी : बाबूबरही के वरीय बीआरसी को शैक्षणिक गतिविधियों व लेखा का प्रभार नहीं मिलने के कारण प्रखंड में शिक्षा विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है. डीएम व डीइओ के आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौंपा गया है जिससे शिक्षाविदों में रोष गहराता जा रहा है. कथित तौर पर बीइओ बाबूबरही को इसके लिये जिम्मेवार ठहराया जा रहा है व कहा जा रहा है कि बीइओ डीएम व डीइओ के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.
क्या कहते हैं डीइओ
बीआरपी बाबूबरही को शैक्षणिक गतिविधियों व लेखा योजना का प्रभार सौंपने के संबंध में बीईओ को आदेश जारी किया जा चुका है. डीइओ अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन नहीं करना उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है.
डीएम को दिया आवेदन
पर बीईओ द्वारा डायट के प्राचार्य के आदेश के बाद भी प्रभार नहीं सौंपे जाने पर मो. साबिर अख्तर ने डीएम को आवेदन दिया. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने आवेदन में वर्णित तथ्यों का हवाला देते हुये लिखा कि बीइओ बाबूबरही द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. डीएम ने भी बीईओ से विलंब के लिये स्पष्टीकरण मांगा.
डायट के प्राचार्य ने किया खुलासा
डायट के प्राचार्य विश्वनाथ पासवान ने बीइओ बाबूबरही को आदेश दिया था कि जांच के बाद यह पाया गया है कि बीआरपी साबिर अख्तर प्रखंड साधन केंद्र बाबूबरही में कार्यरत तीनों बीआरपी में वरीय हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी व आरडीडी दरभंगा के निर्देश के आलोक में प्रखंड संसाधन केंद्र बाबूबरही में कार्यरत तीनों बीआरपी का पदस्थापना विवरणी व शैक्षणिक प्रशैक्षणिक संबंधित प्रमाण पत्र का अवलोकन व जांच के बाद डायट के प्राचार्य ने स्पष्ट पाया था कि साबिर अख्तर बीआरपी सबसे वरीय हैं.
डायट के प्राचार्य विश्वपाथ पासवान ने प्रखंड शिक्षा बाबूबरही को आदेश दिया था कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर मो. साबिर को शैक्षणिक ग्रतिविधि व लेखा योजना का प्रभार सौंपते हुए अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. शिक्षा जगत में सीआरसी व बीआरपी के संबंध में जिला प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्राचार्य को सर्वोच्च अधिकार प्राप्त है.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने दी चेतावनी
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में बाबूबरही के बीईओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाय. उन्होंने बीइओ के स्थानांतरण की मांग की है. कई अन्य लोगों ने भी बाबूबरही के बीईओ पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें