पंडौल : मकसूदा में चल रहे जिला किक्रेट एसाेसिएशन के अंतर्गत तीसरे दिन हुए मैच के लिये आजाद किक्रेट क्लब फुलपरास बनाम यंग किक्रेट क्लब जयनगर के बीच हुये मैच में फुलपरास की ओर से टीम के कप्तान सुशील आजाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया . फुलपरास की टीम 23 ओवर में ही 150 रन बनाकर आल आउट हो गयी .इसमें फुलपरास की ओर से विश्वजीत ने 27 बॉल पर 47 व रंजन कुमार ने 17 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया. जबकि जयनगर की ओर से श्याम ने छह ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट व शादाब ने पांच ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिया .
जवाब में खेलने उतरी जयनगर की टीम शुरुआती झटकों के साथ ही पूरी टीम महज 9.5 ओवर में ही 40 रन पर आल आउट हो गयी. जयनगर की ओर से दो अंक में सिर्फ रवि रंजन ने सात बाल में दस रन बना सके. फुलपरास की ओर से रंजन कुमार ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन व राम उद्गार ने भी तीन विकेट लेने में कामयाब रहे . इसकी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा की मैच देखने काफी संख्या में दर्शक आ रहे हैं.