17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर दे वीणावादिनी वर दें

मधुबनी : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी व निजी विद्यालयों,कोचिंग संस्थानों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. मंत्रों से भक्तिमय हुआ माहौल सरस्वती पूजा के मंत्रोें से पूजा स्थलों के आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो […]

मधुबनी : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी व निजी विद्यालयों,कोचिंग संस्थानों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई.

मंत्रों से भक्तिमय हुआ माहौल
सरस्वती पूजा के मंत्रोें से पूजा स्थलों के आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया. पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजा कराया. प्रसाद लेने के लिये छात्र व छात्राओं का झुंड दिन भर पूजा स्थलों व पंडालों में जाकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.
अघोषित अवकाश का नजारा
सरस्वती पूजा के अवसर पर सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति काफी कम रही. अघोषित अवकाश का नजारा रहा. लोग सरस्वती पूजा में लगे रहे. कई जगहों पर सरस्वती पूजा के अवसर पर लोगों ने मां वीणा पुस्तक धारिणी की आराधना की.
नये परिधानों में दर्शन
नये नये परिधानों में छात्र छात्राओं ने शहर में घूमघूमकर मां शारदे की मूर्तियों के सामने सिर झुकाया व मन्नतें मांगी. शहर व आसपास के विभिन्न मुहल्लों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. प्रसाद लेने के लिये पूजा स्थलों पर छात्र छात्राओं की भीड़ लगी रही.
गाड़े गये ध्वज
सरस्वती पूजा के अवसर पर कई देव स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया. टाउन क्लब फील्ड स्थित महादेव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया. पवन कुमार झा,महेंद्र यादव,राजेंद्र यादव,अमर झा सहित अन्य ने कहा कि जो भी सरस्वती पूजा के दिन यहां पूजा अर्चना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. यह परंपरा पिछले 70 साल से चली आ रही है.
आकर्षक रही सजावट
सरस्वती पूजा स्थलों की सजावट काफी आकर्षक रही. आरती के समय माहौल काफी भक्तिमय हो गया. छात्र व छात्राओं में दिन भर हर्ष व उमंग छाया रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें