मधुबनी : बिजली विभाग के मानव बल यूनियन के सदस्यों के द्वारा अपनी मांगों को मनाने के लिये कथित तौर पर बिजली के पोल को तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका खामियाजा गुरुवार को जिले के 18 हजार उपभोक्ता सहित स्वास्थ्य महकमा को भी उठाना पड़ा है. आलम यह है कि सुबह […]
मधुबनी : बिजली विभाग के मानव बल यूनियन के सदस्यों के द्वारा अपनी मांगों को मनाने के लिये कथित तौर पर बिजली के पोल को तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसका खामियाजा गुरुवार को जिले के 18 हजार उपभोक्ता सहित स्वास्थ्य महकमा को भी उठाना पड़ा है. आलम यह है कि सुबह से आम लोगों की कौन कहे,
आपातकालीन सेवा भी प्रभावित हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रहिका प्रखंड क्षेत्र के भच्छी गांव के समीप दो पोल को तोड़ दिया गया है. जिस कारण गुरुवार के दिन भर बिजली सेवाएं पूरी तरह बाधित रही. हालांकि इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने इस मामले को लेकर पांच लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये नगर थाना में आवेदन दिया है.
विद्युत विभाग में बजती रहीं टेलीफोन की घंिटयां
गुरुवार की सुबह से ही शहर भर की विद्युत सेवा बाधित रही. लोगों को पहले तो लगा कि यह आम बात है कि लाइन कटी है, कुछ देर बाद फिर लाइन बहाल हो जायेगी. पर जैसे जैसे समय बीतता गया. लोगों की परेशानी भी बढ़ती गयी. फिर तो एक के बाद एक कर सैकड़ों उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर फोन करते हुए शिकायतें करनी शुरू कर दी. फिर जो बात सामने आयी वह लोगों के साथ साथ विभागीय अधिकारियों को भी परेशान कर दिया और विभागीय अधिकारी भी हड़कत में आ गये. विद्युत बहाल नहीं होने पर जब विभाग ने जांच किया तो रहिका प्रखंड के भच्छी गांव के समीप दो दो पोल टूटी हुई थी.
आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित
इस पोल के तोड़े जाने से 18 हजार उपभोक्ताआें के घर की बिजली कट गयी. लोग परेशान हो गये. इसके साथ ही आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुुई है. मिली जानकारी के अनुसार पंडौल पावर ग्रिड से रामनगर पावर ग्रिड तक जाने वाली तार को भच्छी के समीप पोल तोड़ कर बाधित कर दिया गया. जिससे चारों फीडर की लाइन सेवा बाधित हो गयी.