मधुबनी. पूर्णत : भयमुक्त होकर मतदान करें. अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें. उक्त बातें जिला निर्वाचक पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने चुनाव प्रचार समाप्ति के उपरांत प्रेस वार्ता में कही. डीएम ने कहा कि चुनाव के इतिहास में पहली बार हरलाखी विधान सभा के उप निर्वाचन में सभी 228 मतदान केंद्रो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी मतदान केंद्रो पर एंड्रायड मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. 50 मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग एवं 10 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि नेपाल के सीमा को मतदान के 24 घंटे पहले सील कर दिया जायेगा एवं सीमावर्ती जिला के सीमा को भी सील किया जाएगा. 48 घंटे तक विधान सभा क्षेत्र में पूर्ण शराब बंदी रहेगी. स्वच्छ एवं निश्चय चुनाव के लिए 400 वांरटियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है. 852 लोगों को बाउंड डाउन किया गया. इस दौरान 400 लीटर अवैध शराब, एक पिस्टल एवं 7 गोलियों की जब्ती की गई है. उड़न दस्ता द्वारा 7,42,580 रूपये एवं 13,000 नेपाली मुद्रा जब्त की गई है. एसपी अख्तर हुसैन ने कहा कि 22 सेक्टर एवं तीन जोन बनाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.