मधुबनी : संयुक्त आयकर आयुक्त ,मुजफ्फरपुर मो. शादाब अहमद ने आयकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जिले के आयकर अधिवक्ता एवं चार्टड अकाउंटेट के साथ बैठक की. बैठक के बाद प्रेस से वार्ता करते मो. अहमद ने बताया कि जिला आयकर कार्यालय के अधिकारियों को सभी ईंट भट्टा, दुकानदान, छड़ सीमेंट बालू के व्यापारियों, कोचिंग इन्सट्रीच्यूट सहित किराना व्यवसायियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी ब्लॉक एवं कस्बे के उन व्यापारियों की सूची भी तैयार करने को कहा गया है जो आयकर विवरणी दाखिल नहीं करते है.
सभी उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आमदनी ढ़ाई लाख से ऊपर है, उन्हें आयकर विवरणी दाखिल करना अनिवार्य है. उन्होंने ऐसे लोगों से ऑनालाईन आयकर विवरणी दाखिल करने को कहा है. आयकर विवरणी दाखिल करना आयकर दाता के हित में होता है. जिनसे उनका स्वयं का पूंजी बनता है.