मधुबनी : नगर थाना के मच्छटा चौक पर कटघरे में देसी शराब बेचते महेंद्र राम को 13 बोतल देसी शराब के साथ बीते मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया. नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवक सिंघनियां चौक भौआड़ा का निवासी है. उसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वह देसी शराब की बोतल अवैध ढ़ंग से बेचा करता था.
गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई कटघरे से देसी शराब के 400 एमएल के 13 बोतल, 5 लीटर 200 एमएल शराब के साथ महेंद्र राय की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी सहायक अवर निरीक्षक डिप्टी सिंह व नगर थाना के पुलिस शामिल थे.