बाबूबरही : बाबूबरही प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में साढ़े पांच लाख के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक (ब्रांच कोआर्डिनेटर) विष्णु देव यादव पर ग्राहकों का जमा रूपया लेकर फरार हो जाने के मामले में प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तम सिंह ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. ब्रांच कोआर्डिनेटर पर आरोप है कि ग्राहकों से जमा किये गये रूपयों को ना तो खाता पर चढ़ाया गया और ना ही पासबुक में ही दर्ज किया गया.
ग्राहकों द्वारा कई माह बीत जाने पर जब इसकी शिकायत प्रोजेक्ट मैनेजर मुजफ्फरपुर से की गई . तो शिकायत की जांच में मामले को सत्य पाया गया. आरोपी कोआर्डिनेटर विष्णु देव यादव धत्ता टोल रूद्रपुर का निवासी है. उक्त ग्राहक सेवा केंद्र दिसंबर 2014 में खुला था.