12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सो रहे एसएसबी जवान की राइफल चोरी

लदनियां (मधुबनी) : पिपराही सीमा स्थित एसएसबी नाके में सो रहे जवान की राइफल सोमवार की रात चोरी हो गयी. राइफल गायब होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी के कई आला अधिकारी कैंप पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.जानकारी के अनुसार, पिपराही […]

लदनियां (मधुबनी) : पिपराही सीमा स्थित एसएसबी नाके में सो रहे जवान की राइफल सोमवार की रात चोरी हो गयी. राइफल गायब होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी के कई आला अधिकारी कैंप पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं.जानकारी के अनुसार, पिपराही कैंप में पांच जवानों की ड्यूटी थी. दो जवान रात में पहरा दे रहे थे, जबकि तीन अंदर सो रहे थे.

जवान राजेंद्र राय अपनी राइफल को बिस्तर के समीप रखकर सो रहा था. सुबह जब उसकी नींद खुली तो राइफल गायब थी. राजेंद्र राय ने इसकी खोज साथियों से की. जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही राजनगर 35वीं वटालियन के समादेष्टा आरएन तिवारी व सहायक समादेष्टा अविनाश कुमार यादव पिपराही कैंप पहुंच मामले की जांच की.

सो रहे एसएसबी
बाद में जवान राजेंद्र राय के बयान पर लदनियां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अधिकारियों ने चार जवानों को कैंप से हटा दिया है.
घटना के बाद एसएसबी के श्वान दस्ता ने भी जांच की, लेकिन राइफल का कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद लौकहा कैंप, राजनगर, कुनौली के जवान व अधिकारियाें की टीम मौके पर पहुंच क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी है. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में अधिकारी साफ तौर पर कुछ नहीं कह रहे हैं. सहायक समादेष्टा आरएन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
एसएसबी कैंप से राइफल की चोरी ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. नेपाल में हो रहे आंदोलन व भारतीय क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सीमा पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया था. डीएम गिरिवर दयाल सिंह व एसपी मो अख्तर हुसैन ने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के साथ एसएसबी को भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी जवान के राइफल की चोरी ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
उठ रहे सवाल
पिपराही कैंप में जिस समय चोरी हुई, उस समय दो जवान पहरा दे रहे थे. रोस्टर के अनुसार पांच में दो जवान रात को जागकर पहरा दे रहे थे. तीन सो रहे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि जवान पहरे पर थे, तो फिर चोर किस प्रकार राइफल की चोरी कर चला गया और जवानों को पता भी नहीं चला. दूसरी ओर चोर अंदर घुस कर राइफल चुराने के साथ अन्य घटना को भी अंजाम दे सकते थे. थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें