25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिन में बनेगी तीन किलोमीटर लंबी सड़क

अंधराठाढ़ी : दुनिया में यूं तो अब कुछ भी असंभव नहीं है. नयी तकनीक से कई मुश्किल काम भी संभव होता दिख जाता है, लेकिन कभी-कभी एेसे मामले सामने आ जाता हैं, जिसे पूरा करने की संभावना नहीं के बराबर ही होता है. एेसा ही एक मामला क्षेत्र के जलसैन में सामने आया है. जहां […]

अंधराठाढ़ी : दुनिया में यूं तो अब कुछ भी असंभव नहीं है. नयी तकनीक से कई मुश्किल काम भी संभव होता दिख जाता है, लेकिन कभी-कभी एेसे मामले सामने आ जाता हैं, जिसे पूरा करने की संभावना नहीं के बराबर ही होता है. एेसा ही एक मामला क्षेत्र के जलसैन में सामने आया है.

जहां संवेदक को आगामी छह दिनों मेंं 2.282 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण का काम पूरा करना है. दरअसल, जिस योजना को 26 जनवरी तक पूरा करना है उस योजना की अब तक शुरुआत भी नहीं हो सकी है.

संवेदक द्वारा लगाये गये बोर्ड में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से संबंधित है. इसका निर्माण विगत 27 जनवरी से शुरू होना था और समाप्ति 26 जनवरी 16 को.
योजना के तहत काम की शुरुआत तो नहीं हो सकी. अब समाप्ति किस तिथि में होती है यह लोगों में उत्सुकता का विषय बना हुआ है. हालांकि संवदेक द्वारा लगाये गये बोर्ड ने आस पास के लोगों को हैरत में जरूर डाल दिया है. डुमरा रूद्रपुर मुख्य आरइओ पथ से जलसेन नवटोलिया सामुदायिक दलान तक स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण के समाप्त हो जाने का बोर्ड सड़क किनारे संवेदक द्वारा लगा दिया गया. लोग एक दूसरे से पूछते कि जिस सड़क निर्माण का बोर्ड संवेदक द्वारा लगा दिया गया है उसका निर्माण कहां और कब हो गया.
कुछ लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश तो कुछ लोगाें में संवेदक के खिलाफ आक्रोश. दरअसल, योजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण पूरा होने की बात तो दूर अब तक इसकी शुरुआत भी नहीं हो सका है. संवेदक द्वारा दो दिन पूर्व योजना का बोर्ड लगा दिया गया है. इसे देख ग्रामीणअचंभित हैं.
क्या है मामला
एल 03 से जलसैन जाने वाली ग्रामीण सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत योजना प्रारंभ की तिथि 27 जनवरी 15 है. जबकि समाप्ति की तिथि 26 जनवरी 2016 है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के स्वीकृत निर्धारित समय सीमा के अंदर इस सड़क पर मिट्टी का भी काम पूरा नहीं किया गया है.
26 जनवरी 2016 के बाद रखरखाव की समय प्रारंभ हो जायेगी. इस सड़क की लंबाई 2.282 किलोमीटर है. प्राक्कलित राशि 163.132 लाख रुपये है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झंझारपुर के देख रेख में यह सड़क बननी है. राघव शिवकॉन प्रा लि दरभंगा इसका कार्यकारी एजेंसी है.
सड़क की हालत जर्जर
जिस सड़क के निर्माण पर 163 लाख रुपये खर्च होने थे. उस सड़क का हाल अब तक नहीं सुधरा है. हालत यह है कि इस पर पैदल चलना भी असंभव है. लोगों की मानें तो इस गांव में रिक्शा ठेला भी नहीं जाता. सड़क पर लगाया गया पूर्व का खरंजा भी पूरी तरह उखड़ गया है.
कहते हैं ग्रामीण
गांव के मंगनू झा, दिगंबर सरहान , सत्यनारायण झा, महादेव साह, अमर नाथ झा, कुमार झा, हरिश्चद्र पाठक, खरखन कामत व लक्ष्मी भगत झा ने बताया कि पिछले साल जब सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी तो उनलोगो को खुशी का ठिकाना नहीं था. कुछ समय बाद संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन से रबी फसल लगे खेत से मिट्टी काटकर किसान को भारी नुकसान भी पहुंचा था, लेकिन आज तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो सका है.
क्या कहते हैं सांसद
सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि संवेदक ने लापरवाही बरती है. इस मामले को लेकर संबंधित संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पहल करेंगे.
क्या कहते हैं अभियंता
वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता चंद्र किशोर साहा ने बताया है कि काम को 26 जनवरी तक पूरा करना है. लगाया गया बोर्ड काम से संबंधित है. छह दिन में काम पूरा नहीं करने पर संवेदक पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें