सरकार के शराब बंद का असर
Advertisement
शराब बंदी की घोषणा के बाद खुलने लगे उद्योग
सरकार के शराब बंद का असर मधुबन के प्रमुख शराब व्यवसायी बना रहे अंडा उत्पादन इकाई प्रतिदिन होंगे 20 हजार अंडे का उत्पादन मधुबन के कृष्णा नगर में खुल रही फैक्ट्री मधुबन : बिहार सरकार की नयी उत्पाद नीति व सूबे में पूर्णत: शराब बंदी की घोषणा के बाद इस कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यवसायियों […]
मधुबन के प्रमुख शराब व्यवसायी बना रहे अंडा उत्पादन इकाई
प्रतिदिन होंगे 20 हजार अंडे का उत्पादन
मधुबन के कृष्णा नगर में खुल रही फैक्ट्री
मधुबन : बिहार सरकार की नयी उत्पाद नीति व सूबे में पूर्णत: शराब बंदी की घोषणा के बाद इस कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यवसायियों द्वारा कारोबार में अभी से बड़ा बदलाव शुरू कर दिया है. पूर्वी चंपारण के प्रमुख शराब व्यवसायियों में से एक मधुबन प्रखंड के कृष्णा नगर निवासी बाल्मिकी सिंह ने कृष्णा नगर गांव में ही 20 अंडे उत्पादन का एक मध्यम दर्जे का उत्पादन फैक्ट्री का निर्माण शुरू करा दिया है .जहां अगले वित्तीय वर्ष मई से उत्पादन शुरू हो जाएगा.
जिसका कार्यारंभ प्रारंभ हो जाएगा. फैक्ट्री इस वर्ष अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगी. इस उत्पादन केंद्र से प्रति दिन 20 हजार अंडे तैयार होंगे. इसके साथ ही यह पूर्वी चंपारण का सांतवां अंडा उत्पादन फैक्ट्री होगा. जिसका संचालन बीएस ग्रुप करेगी.
क्या कहते हैं व्यवसायी: बीएस ग्रुप के संचालक व जिले के प्रमुख शराब कारोबारियों में से एक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि इस वर्ष सरकार की नीतियों के अनुसार अप्रैल माह से शराब बंदी की घोषणा पर अमल होने के बाद उस क्षेत्र में काम बंद हो जाएगा.
इसलिए हमने पहले से ही दूसरे कार्य की रूपरेखा तैयार कर लिया है.जिससे बाद हमारा रोजगार जारी रहेगा.उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि केवल शराब का कारोबार किया जाए.अगर इच्छा शक्ति हो तो दूसरा भी बढिया विकल्प है.जिससे हर कोई रोजगार पा सकता है.
–
मिलेंगे रोजगार: अंडा उत्पादन फैक्ट्री शुरू हो जाने के बाद यहां कम से कम दो दर्जन बेरोजगारों को आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा.बहुत बड़ा बाजार भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे.
आसपास के प्रमुख बाजारों में अंडे की मांग काफी है.जो आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाता है. यहां उत्पादन केंद्र खुल जाने के बाद शिवहर फेनहारा पकड़ीदयाल व आसपास के बाजारों में सुगमता से सप्लाई हो जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement