वर्ष 2010 के शिक्षक नियोजन का अभिलेख नहीं सौंपने का मामला
Advertisement
तीन पंचायत सचिवों को किया गया निलंबित
वर्ष 2010 के शिक्षक नियोजन का अभिलेख नहीं सौंपने का मामला मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने जिले के तीन पंचायत सचिव को शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख नहीं सौंपने के आरोप में निलंबित कर दिया है. वर्ष 2012 में राम नारायण राम तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बसुआरी प्रखंड घोघरडीहा पंचायत शिक्षक […]
मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने जिले के तीन पंचायत सचिव को शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख नहीं सौंपने के आरोप में निलंबित कर दिया है. वर्ष 2012 में राम नारायण राम तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बसुआरी प्रखंड घोघरडीहा पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख लोकायुक्त बिहार की नहीं सौंपे जाने के कारण जिला पदाधिकारी ने निलंबन किया है.
ज्ञात हो कि लोकायुक्त के समक्ष 15 जनवरी को सुनवाई होनी है. उक्त कर्मी को इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया पर श्री राम द्वारा कोई सूचना नहीं दिये जाने के कारण जिला पदाधिकारी ने लापरवाही व अनुशासन हीनता मानते हुए एवं सरकारी सेवक आचार नियमावली का उल्लंघन को दोषी
माना है.
अशोक कुमार सिंह पंचायत सचिव ग्राम पंचायत ब्रह्मपुर दक्षिण प्रखंड घोघरडीहा संप्रति बिस्फी पर भी यही आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी ने निलंबन किया है एवं अनंत नारायण तत्कालीन पंचायत सचिव सह राजस्व कर्मचारी ग्राम पंचायत सरौती प्रखंड घोघरडीहा संप्रति अंचल बेनीपट्टी द्वारा शिक्षक नियोजन 2010 से संबंधित अभिलेख वर्तमान पंचायत सचिव को नहीं सौंपे जाने के कारण वर्ष 2010 के शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख लोकायुक्त बिहार को नहीं सौंपा जा सका है. जिला पदाधिकारी द्वारा तीनों पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर विभागीय जांच के आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement