फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को दिया गया जांच का आदेश
Advertisement
अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को दिया गया जांच का आदेश खजौली : दतुआर डाकाकांड के बाद पुलिस हड़कत में आ गयी है. एसपी अख्तर हुसैन खुद सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिल कर घटना के बाबत जानकारी ली व गहन रूप से घटना का जायजा लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई […]
खजौली : दतुआर डाकाकांड के बाद पुलिस हड़कत में आ गयी है. एसपी अख्तर हुसैन खुद सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिल कर घटना के बाबत जानकारी ली व गहन रूप से घटना का जायजा लेते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने उस बगीचे का भी मुआयना किया जिस होकर अपराधी के आने व भागने की बात लोगों द्वारा बतायी गयी.
एसपी ने बताया है कि दतुआर डाकाकांड के जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया जा रहा है. हर पहलू की व्यापक तौर पर जांच की जायेेगी. एसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर खजौली थाना में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान इस घटना में संलिप्त अपराधियों के पकड़ने के लिये व्यापक तौर पर रणनीति बनायी गयी. एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लेगी.
चार थानों को दिया गया था निर्देश
डकैती की घटना को अंजाम दे रहे अपराधी को दबोचने के लिये चार थाना पुलिस को एसपी ने निर्देश दिया था. इसमें खजौली थाना के अलावे कलुआही, जयनगर, लदनियां व बासोपट्टी थाना पुलिस शामिल है.
एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि उन्हें रात में घटना की सूचना जैसे ही मिली उन्होंने तत्काल ही ‘ हाक डाक ‘ मैसेज के तहत सभी थाना को अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे बढने का निर्देश दिया था, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक अपराधी भाग निकले थे.
अपराधियों से लड़ा विकास
जिस प्रकार की हौंसला विकास ने दिखायी. उस प्रकार की दिलेरी यदि गांव के लोगों ने दिखायी होती या फिर उसके पास हथियार होते तो आज अंजाम कुछ और ही होता. करीब दस मिनट तक विकास ने अकेले ही डकैतों के साथ हाथापाई किया. हालांकि इस दौरान अपराधियों ने उसके सिर पर तेज हथियार से वार कर घायल भी कर दिया और फायरिंग भी किया.
पर गोली उसे लगी नहीं. घर के सदस्यों ने बताया हैै कि अपराधी के आने के बाद विकास ने दरवाजा खोलकर अकेले निहत्था अपराधी से भिड़ गया. दो चार को उसने काफी पीटा भी, लेकिन अपराधियों की संख्या अधिक रहने के कारण उसे भागना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement