17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर लगेगा सीसीटीवी: डीपीओ

परीक्षा केंद्रों पर लगेगा सीसीटीवी: डीपीओ-परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग पर लगा प्रतिबंधमधुबनी. इंटरमीडिए के 49 परीक्षा केंद्र और मैट्रिक के 51 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने बताया कि फरवरी में इंटर और मार्च 2016 में मैट्रिक की परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा […]

परीक्षा केंद्रों पर लगेगा सीसीटीवी: डीपीओ-परीक्षा केंद्र में मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग पर लगा प्रतिबंधमधुबनी. इंटरमीडिए के 49 परीक्षा केंद्र और मैट्रिक के 51 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अहसन ने बताया कि फरवरी में इंटर और मार्च 2016 में मैट्रिक की परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, इंटरनेट या अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. अगर किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इंटरनेट उपकरण मिला तो केंद्राधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कोई भी वीक्षक अपने प्रखंड के परीक्षा केंद्र पर वीक्षण का कार्य नहीं करेंगे. जहां उनके विद्यालय के छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे वहां वे वीक्षक नहीं बन सकते. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की शारीरिक जांच होगी और शारीरिक जांच की वीडियोग्राफी की जायेगी ताकि वे मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकें. परीक्षा से सिर्फ एक दिन पूर्व वीक्षकों की सूची सार्वजनिक की जायेगी. स्वच्छ छवि के प्रधानाध्यापकों को ही केंद्राधीक्षक बनाया जायेगा. परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कॉपी मशीन की दुकान पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. जिस कमरे में परीक्षार्थी को नकल करते पाया गया उस कमरे के वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कदाचार रोकने के लिये और स्वच्छ वातावरण में परीक्षा आयोजित करने के लिये 15 से 25 जनवरी 2016 तक जिले के सभी हाई स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी माडल प्रश्न पत्र को डाउन लोड कर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. इंटर परीक्षा 510 कमरों में और मैट्रिक परीक्षा 570 कमरों में होगी. इन सभी कैमरों में सीसीटीवी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें