यातायात नियमों के अनुपालन की दी जायेगी जानकारी
Advertisement
सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ
यातायात नियमों के अनुपालन की दी जायेगी जानकारी डीडीसी ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मधुबनी : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को हुआ. यह सप्ताह 16 जनवरी तक चलेगा. इस मौके पर परिवहन कार्यालय नगर भवन से प्रभात फेरी निकाली गयी. विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित नारे […]
डीडीसी ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मधुबनी : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ रविवार को हुआ. यह सप्ताह 16 जनवरी तक चलेगा. इस मौके पर परिवहन कार्यालय नगर भवन से प्रभात फेरी निकाली गयी. विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने यातायात नियमों से संबंधित नारे लगाकर जागरूकता रैली निकाली. बच्ची जीवन के वास्ते चल आहिस्ते, सड़क सुरक्षा यही नारा, बना लो इसे जीवन धारा, जैसे नारों से शहर के मुख्य सड़क से गुजरे. इस प्रभात फेरी काे डीडीसी हाकीम प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
परिवहन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर यातायात के नियमों से आम लोगों को अवगत कराने के लिए प्रचार प्रसार, बैनर व लाउडस्पीकर से माइकिंग कराया जा रहा है. इसके साथ ही हेलमेट न पहन कर मोटर साइकिल चलाने वाले चालक को फाइन किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि एनएच 57 पर भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शिविर लगाकर बड़े वाहन चालकों को परिवहन नियमों के तहत गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
दोपहिया वाहन एवं चारपहिया वाहन चलाने वाले गाड़ी के शोरूम पर भी बैनर पोस्टर लगाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी जायेगी. यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक लगातार जारी रहेगा. इस मौके पर एमवीआइ सुनील कुमार, डीपीआरओ जयशंकर कुमार, डीसीएलआर अविनाश कुमार, सहायक सुभाष कुमार सहित अनेक कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement