मधुबनी : जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय पर 17 फरवरी 2016 को रसोइया संघ डीपीओ का घेराव करेगी. इस आशय का निर्णय रसोइया संघ की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुये गणपति झा ने कहा कि रसोइयों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने मृतक रसोइया जानकी देवी,
बिंदा देवी के आश्रितों को चार- चार लाख रुपये देने की मांग की.विरोद कुमार झा ने पंडौल में हटाये गये रसोइया शकूर और अबिसा खातून को वापस करने की मांग की. बैठक में अजय कुमार, राम मोहन मेहता, जीवछ मंडल, अब्दुल शकूर, मो. जाकिर, मनोज कुमार, सहित दर्जनों अन्य ने भाग लिया.