आरक्षण रोस्टर को लेकर संभावित प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी
Advertisement
चुनाव की सरगर्मी बढ़ी
आरक्षण रोस्टर को लेकर संभावित प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2015 की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी है. ताबड़तोड़ प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक बैठकें चल रही हैं. पंचायत आम चुनाव के लिए नये रोस्टर का निर्माण भी जिला स्तर पर तैयार कर लिया गया है. […]
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2015 की तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी है. ताबड़तोड़ प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक बैठकें चल रही हैं. पंचायत आम चुनाव के लिए नये रोस्टर का निर्माण भी जिला स्तर पर तैयार कर लिया गया है.
जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के चुनाव के लिए कुल 12455 पदों पर चुनाव होगा इनमें जिला परिषद के 56, मुखिया पद के 399, सरपंच के पद 399, पंचायत समिति सदस्य के 555, वार्ड सदस्य 5523 एवं वार्ड पंच के 5523 पदों पर चुनाव होना है. इनके लिए पिछले चुनाव में 5584 बूथ बनाये गये थे.
जिला पंचायती राज कार्यालय के अनुसार इसमें 10 से 15 प्रतिशत तक बूथ इस आसन्न चुनाव में बढ़ाये जायेंगे. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तैयार किये गये पंचायत रोस्टर को जिला के वरीय पदाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात इसे राज्य निर्वाचन आयोग के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. आयोग ने 15 जनवरी की समय सीमा तय की है.
नये आरक्षण की स्वीकृति आयोग द्वारा देने के बाद नए उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा वहीं कई पंचायत प्रतिनिधि रोस्टर निर्माण के बाद उस क्षेत्र से चुनाव लड़ने से वंचित भी रह जायेंगे. जिसके वे वर्तमान में प्रतिनिधि हैं. अनुसूचित जाति, जनजाति को जहां उनकी आबादी अधिक है के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नए आरक्षण रोस्टर में कई क्षेत्र सामान्य हो जायेगा. वहीं कई सामान्य क्षेत्र आरक्षित हो जायेगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशी अभी से ही अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement