स्वस्थ शरीर के लिए खेल बेहतर : बीडीओ फोटो:-4-बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते बीडीओबसैठ. बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर ग्राउंड में नये वर्ष पर मिथिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बेनीपट्टी के बीडीओ डाॅ. अभय कुमार ने बल्लेबाजी कर किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि मानव जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है और खेल ही हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाती है. अनुशासन और स्वस्थ शरीर के लिए खेल ही सबसे अच्छा और उचित विकल्प है. ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन उन्होंने आयोजक व प्रायोजकों को भी धन्यवाद दिया. इधर एमसीसी शिवनगर के बैनर तले आयोजित उक्त टूर्नामेंट का पहला लीग मैच रानीपुर एवं चाननपुरा की टीम के बीच खेला गया. जिसमें चाननपुरा की टीम में शानदार प्रर्दशन करते हुए रानीपुर की टीम को 6 विकेट से रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रानीपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 130 रनों पर पूरी टीम ढ़ेर हो गई. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चाननपुरा की टीम ने गोलू के अर्धशतक के बदौलत महज 15 ओवर में ही 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. 21 रन देकर चार विकेट लेने वाले माधव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. टूर्नामेंट का दूसरा लीग गंगटी और बरदाहा के बीच खेला जाएगा. मौके पर डॉ. अयोध्या नाथ झा, गोविंद झा, काशीनाथ झा, दीपक कुमार मंटू, बच्चन झा, उतिम महतों के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे. एक शिक्षक के सहारे होती प्लस 2 की पढ़ाईचार सौ छात्रों की पढाई के लिये तीन कमरा फोटो:3 परिचय: खनुआ टोल स्थित प्लस टू विद्यालय बेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के त्योथा पंचायत स्थित खनूआंटोल में संचालित पलटु लोरिक प्लस 2 उच्च विद्यालय तिसियाही के सैकडों छात्र व छात्राओं को विद्यालय में व्याप्त संसाधनों की कमी का दंश झेलना पड़ रहा है. कमरों के अभाव व विद्यालय में संसाधन की घोर कमी के कारण चार सौ से अधिक छात्र छात्राओं को भारी फजिहत का सामना करना पड़ रहा है. जिससे स्कूल के तकरीबन 400 छात्र-छात्राओं का पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बता दें कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही उपेक्षा का शिकार अब तक बना है. सरकार चाहे जितना भी दावा कर ले मगर विकास कार्यों के तमाम दावें यहां आकर दम तोड़ती दिख रही है. जबकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के करीब आधे दर्जन पंचायत के गरीब बच्चे पढ़ाई की खानापूरी करने को विवश हैं. मगर चार सौ छात्रों में आधे दर्जन से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त रहने के कारण कई विषयों की पढ़ाई नही हो पाती है. यहां न केवल कमरे और संसाधनों का घोर अभाव है बल्कि चहारदिवारी नही होने के वजह से विद्यालय परिसर जानवरों, जूआडि़यों व शराबियों के अड्डा में तब्दील रहता है. जिससे खासकर छात्रायें विद्यालय आने से हिचकती है. जिससे छात्र व छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि विद्यालय में उपस्थिति नहीं दर्ज होगी तो सरकार की योजनाओं से उन्हें बंचित रहना होगा. स्थापना काल से ही संसाधनों की कमी.1972 में स्थापित इस विद्यालय ने एक से बढ़कर एक होनहार छात्र दिये, जो आज देश व विदेशों में कई पदों को सुशोभित कर समाज का नाम रौशन कर रहे है, पर विद्यालय की स्थिति इतनी बद्तर हो गयी है कि छात्रों का पढ़ना तो दूर सही से खडे़ भी नही हो सकते है. तीन कमरों में महज पांच शिक्षकों के सहारे छात्र को भेड़-बकरियों की तरह बैठाकर पढ़ाया जाता है. वर्षा के दिनों में इन कमरों से पानी की बूंदें टपकने लगती है. लिहाजा तेज वारिश होने की स्थिति में छुट्टी दे दी जाती है. पूर्व विद्यालय प्रभारी के द्वारा वर्तमान प्रभारी श्री झा को वित्तीय प्रभार ससमय नहीं देने के कारण विद्यालय के सभी विकास कार्य बाधित है. विभाग को इस समस्या से बार-बार अवगत कराये जाने के बावजूद समस्या जस का तस बना है. क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि स्कूल के कमरों की स्थिति के संबध में विभाग को कई बार पत्र प्रेषित कर उक्त समस्या से अवगत कराया जा चुका है. तीन कमरों को छोडकर किसी भी कमरे में पढाई कराना संभव नही है.जीवंत प्राणी संस्थान ने बांटे कंबलबेनीपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के परजुआर गांव में बजरंगबली मंदीर परिसर में नव वर्ष के अवसर पर शुक्रवार की शाम जीवंत प्राणी नामंक स्वंयसेवी संस्था के सौजन्य से मुकेश झा के द्वारा सैकड़ों नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस दौरान वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये परजुआर के मुखिया भगवान नारायण झा ने कहा कि खासकर ठंढ़ा के दिनों में सरदी से बचाव के लिये नि:सहाय व पीडि़त लोगों के बीच कंबल वितरण कर संस्था ने एक बेहतर कार्य किया है. कंबल के जरीये वे सरदी से अपना बचाव का सकेगें. सामाजिक क्षेत्रों में ऐसे ही कार्य करने की आवश्यकता है. मौके पर डा. शंकर झा, सुमीत झा, पितांबर झा, वीर झा, श्रीपति नारायण झा व लौह झा समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
स्वस्थ शरीर के लिए खेल बेहतर : बीडीओ
स्वस्थ शरीर के लिए खेल बेहतर : बीडीओ फोटो:-4-बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट का उद्घाटन करते बीडीओबसैठ. बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर ग्राउंड में नये वर्ष पर मिथिला क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बेनीपट्टी के बीडीओ डाॅ. अभय कुमार ने बल्लेबाजी कर किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि मानव जीवन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement