30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक को कमरे में किया बंद, हंगामा

मधुबनी : राजद जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मंगलवार को जमकर हो हंगामा हुआ. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने आये पर्यवेक्षक डाॅ सुधांशु शेखर भास्कर व सहायक निर्वाची पदाधिकारी परशुराम ततवा को राजद कार्यकर्ताओं ने परिसदन के कमरे में बंधक बना लिया. करीब एक घंटे तक दोनों को बंद कर रखा गया. इस दौरान […]

मधुबनी : राजद जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मंगलवार को जमकर हो हंगामा हुआ. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने आये पर्यवेक्षक डाॅ सुधांशु शेखर भास्कर व सहायक निर्वाची पदाधिकारी परशुराम ततवा को राजद कार्यकर्ताओं ने परिसदन के कमरे में बंधक बना लिया.

करीब एक घंटे तक दोनों को बंद कर रखा गया. इस दौरान दो खेमों में बंटे कार्यकर्ताओं ने जमकर धक्का-मुक्की भी की. बाद में सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा दर्जनों पुलिस बल के साथ पहुंच कमरे को खुलवाया.

राजद अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को होना था. पूर्व से ही पार्टी दो खेमों में बंट गयी थी. वर्तमान जिलाध्यक्ष फुलहसन अंसारी की ओर से नगर परिषद के विवाह भवन में चुनाव संपन्न होना निर्धारित था. जबकि दूसरे गुट पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल के समर्थकों ने चुनाव कार्य डीएनवाइ कॉलेज में निर्धारित कर दिया था. जैसे ही निर्वाची पदाधिकारी के परिसदन में पहुंचने की जानकारी कार्यकर्ताओं को हुई. पूर्व सांसद मंगनीलाल
देखें पेज पांच भी
राजद कार्यकर्ताओं ने…
मंडल के समर्थक पर्यवेक्षक को
डीएनवाइ कॉलेज में जाकर चुनाव संपन्न कराने की बात करने लगे. इस बात की सूचना जैसे ही फुलहसन अंसारी खेमे को हुई, तो वो भी परिसदन पहुंच गये. इसी बीच कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षकों को कमरे में बंद कर दिया और दोनों गुट नारेबाजी करने लगे. करीब एक घंटे बाद इसकी जानकारी सदर डीएसपी व नगर थानाध्यक्ष को हुई. दोनों ने आनन-फानन में सैकड़ों पुलिस कर्मी के साथ पहुंच कमरा खुलवाया.
बाद में चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक मंगनीलाल मंडल की ओर से निर्धारित जगह डीएनवाइ कॉलेज गये. हालांकि इससे पूर्व पर्यवेक्षकों ने पत्रकारों को एक बार चुनाव रद्द करने की जानकारी दी, लेकिन कुछ देर बाद ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएनवाइ कॉलेज में चुनाव संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें