17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल को मिला पांच लाख का बिल

मधुबनी : बिहार सरकार ने जिन लोगों को बीपीएल परिवार की श्रेणी में रखा गया है. उन्हें विद्युत विभाग धन्ना सेठ मानती है. यही कारण है कि एक ओर जहां कई धनी परिवार को हजारों में ही बिजली का बिल आता है, वहीं इन बीपीएल परिवार को अब लाखों में बिल भेजा जा रहा है. […]

मधुबनी : बिहार सरकार ने जिन लोगों को बीपीएल परिवार की श्रेणी में रखा गया है. उन्हें विद्युत विभाग धन्ना सेठ मानती है. यही कारण है कि एक ओर जहां कई धनी परिवार को हजारों में ही बिजली का बिल आता है, वहीं इन बीपीएल परिवार को अब लाखों में बिल भेजा जा रहा है.

विद्युत विभाग भी बीपीएल परिवार को न्यूनतम दर पर बिजली देने की बात कहती है, लेकिन मधुबनी बिजली विभाग बीपीएल परिवार को महज एक माह में लाखों रुपये का बिजली बिल भेज दिया है. इस कारण उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं विभाग का कहना है कि इन दिनों विभाग एवरेज बिलिंग कर विपत्र भेज रहा है. अब भगवान मालिक कि फकीर के नसीब में कि तने का बिल भुगतान करने का अल्टीमेटम आये.

मामला एक
आदर्श नगर के रहने वाला विल्टु पासवान पिछले साल बीपीएल कार्ड पर बिजली कनेक्शन लिया. विभाग द्वारा समय से उपभोक्ता के घर में मीटर भी लगा दिया गया. विल्टु पासवान द्वारा प्रत्येक माह 135 रुपये की दर से विपत्र शुल्क जमा किया गया, लेकिन विगत दिनों दिसंबर माह का विल्टु पासवान को पांच लाख 67 हजार चार सौ अठारह रुपये का विपत्र आ गया. विल्टु रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता है.
उसकी पत्नी मंजू देवी सोमवार को जब अपनी परची लेकर बिजली विभाग गयी तो वहां पर उसको विभाग के कर्मी डांट कर सही बिल होने की बात बतायी. साथ ही जल्द से जल्द रुपये जमा करने को कहा गया. मंजू देवी घबरा कर बिजली विभाग के बरामदा पर बैठ कर
रोने लगी.
वहीं, भोला महतो ने बताया कि मैं अपना बिल लगातार जमा कर रहा हूं. फिर भी दिसंबर माह में उन्हें 10 हजार 169 रुपये का भुगतान करने का बिल आया हैै. श्री महतो ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार उपभोक्ता को परेशान किया जा रहा है. वे लगातार एक हजार से लेकर 11 सौ रुपये के बिल आने का भुगतान करते रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि रिलांइस कंपनी के करण इस बर गड़बड़ी हुआ है. कंपनी द्वारा एवरेज बिलिंग किया गया. इस कारण विपत्र में गड़बड़ी हुई है. श्री कुमार ने बताया कि रिलांइस कंपनी अपन साफ्टवेयर बदल रही है. जल्द ही सब कुछ सही हो जायेगा. साथ ही अगले माह के प्रथम सप्ताह में विपत्र सुधार को लेकर विशेष शिविर भी लगाया जायेगा. जिसमें सभी लंबित मामला को सही कर दी जायेगी.
उपभोक्ता देंगे धरना
लगातार हो रही गड़बड़ी को लेकर अब उपभोक्ता का सब्र टूट रहा है. उपभोक्ता विल्टु पासवान, भोला महतो, मंजू देवी ने बताया कि अगर हम लोगों का विपत्र को सही नहीं किया गया तो जनवरी के प्रथम सप्ताह में विभाग के खिलाफ धरना देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें